

विधाननगर : महानगर में डेटिंग ऐप पर दोस्त बने युवक पर भरोसा करना एक युवती को महंगा पड़ गया। आरोप है कि युवक ने अपनी अलौकिक शक्तियों से सुनहरा भविष्य देने का वादा कर युवती का विश्वास जीता और फिर विभिन्न बहानों से उससे 17.21 लाख रुपये ठग लिए। बाद में ठगी का एहसास होने पर दक्षिण दमदम की रहने वाली पीड़िता ने लेकटाउन थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, अगस्त 2025 में अलीशा मजूमदार की मुलाकात ‘बंबल’ नामक डेटिंग ऐप पर मयंक नामक एक अज्ञात व्यक्ति से हुई। बातचीत के दौरान मयंक ने खुद को एक ज्योतिषी बताते हुए दिव्य और अलौकिक शक्तियों से भविष्य बताने का दावा किया। उसने पीड़िता के अतीत से जुड़ी कई बातें बताकर विश्वास अर्जित किया और भविष्य को लेकर रोजाना कथित भविष्यवाणियां करने लगा। धीरे-धीरे मयंक ने यह विश्वास दिलाया कि उसके और उसके तथाकथित साथियों के संपर्क में रहने से पीड़िता के जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे। इसी भरोसे के आधार पर पीड़िता उससे लगातार संपर्क में बनी रही। विश्वास बढ़ने के बाद मयंक ने भावनात्मक दबाव बनाकर पीड़िता से रुपये मंगाने शुरू कर दिए। उसने अपने खाते में रुपये लेने के बजाय अन्य लोगों के बैंक खातों में रकम भेजने को कहा। पीड़िता के अनुसार, जालसाजों ने मेडिकल इमरजेंसी और अन्य मनगढ़ंत कारण बताकर बार-बार रुपये लिए और जल्द लौटाने का आश्वासन दिया। भावनात्मक और मानसिक दबाव में आकर पीड़िता ने कई बार विभिन्न खातों में कुल करीब 17.21 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। फिलहाल पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।