

कोलकाता : प्रेमिका के साथ घर बसाने के लिए उसे एक मकान की जरूरत थी। हालांकि एक महीने पहले नौकरी चली जाने के बाद उसका यह सपना टूटने के कगार पर था। अंत में प्रेमिका से किये वादे को निभाने के लिए उसने अपने पू्र्व मालिक के ऑफिस में चोरी की योजना बनायी। योजना के तहत वह एसी डक्ट के जरिए बुटिक के अंदर घुसा और फिर अंदर के सीसीटीवी कैमरे के वायर को काट दिया। इसके बाद कैश बॉक्स में रखे 20 लाख रुपये चोरी कर वह फरार हो गया। घटना को लेकर बुटिक के मालिक ने अप्रैल महीने में गरियाहाट थाने में शिकायत दर्ज करायी। जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि उक्त चोरी किसी अंदरूनी व्यक्ति ने की है। बुटिक के मालिक का संदेह अपने एक पूर्व कर्मचारी पर था। अभियुक्त की तलाश में जब पुलिस उसके घर पहुंची तो उसे गायब पाया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद पाया। ऐसे में उसकी तलाश करते हुए पुलिस जब उसकी प्रेमिका के घर पहुंची तो घबराहाट में प्रेमिका ने रुपये से भरे दो बैग मकान के पीछे स्थित झाड़ियों में फेंक दिये। पुलिस ने झांड़ियों से रुपये बरामद कर लिये और फिर प्रेमिका से पूछताछ के बाद चोर को भी गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम राहुल शील है। गरियाहाट क्षेत्र में एक प्रसिद्ध बुटिक दुकान की तिजोरी में 20 लाख रुपये रखे थे। अपराधी देर रात को एयर कंडीशनर के डक्ट से अंदर आता है। अपराधी ने आसानी से कैश बॉक्स खोला, सारा रुपये चुराने के बाद उसी रास्ते से भाग गया। दुकान मालिकों ने गरियाहाट पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी। मामले की गंभीरता को देखते हुए गरियाहाट पुलिस स्टेशन के ओसी अंजन सेन, दो अधिकारी अभिषेक सिंह, अमर सुब्बा और अन्य की एक विशेष पुलिस टीम गठित की गयी। जांच शुरू करने के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें एक व्यक्ति का चेहरा सामने आया जो दुकान के पूर्व कर्मचारी राहुल शील से मिलता-जुलता था। दुकान प्रबंधन से विवाद के कारण राहुल ने अपनी नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन वह दुकान के अंदरूनी और बाहरी पहलुओं से परिचित था। वह जानता था कि दुकान के रुपये किस जगह रखे जाते हैं और उसे कैसे खोलना है। इसलिए राहुल ने दुकान में चोरी की योजना बनायी। उसने पिछले महीने एयर कंडीशनर के डक्ट में छेद कर अंदर प्रवेश किया और रुपये चुरा लिए।
प्रेमिका के घर में छिपाकर रखे थे चोरी के रुपये
पुलिस ने दक्षिण 24 परगना के कैनिंग के जीवनतल्ला स्थित राहुल के घर पर छापा मारा लेकिन वह घर पर कहीं नहीं मिला। जांच के बाद पुलिस को पता चला कि उसकी एक करीबी सहेली का चाचा नरेंद्रपुर के कुसुम्बा पाड़ा में रहता है। उसकी गर्लफ्रेंड भी वहीं रहती है। इसलिए पुलिस को शक हुआ कि आरोपित राहुल ही है। रविवार दोपहर से ही पुलिस ने घर को घेर लिया। लेकिन घर पर ताला लगा था। यद्यपि शाम हो गई थी, परंतु घर की लाइटें नहीं जल रही थीं। इस बीच, घर के पीछे पहरा दे रहे पुलिस अधिकारियों ने अंधेरे में देखा कि एक खिड़की खुली हुई थी। एक महिला का हाथ एक स्लाइडिंग दरवाजे पर रस्सी बांध रहा है तथा वह एक के बाद एक बैग नीचे उतार रही है। इस पर संदेह होने पर पुलिस अधिकारी दीवार फांदकर घर में घुसे और बैग खोले। 16 लाख रुपये बरामद किये गये।
तब तक खबर सुनकर इलाके के निवासी एकत्र हो गए थे। पुलिस ने उनकी मदद से घर की तलाशी भी ली। हालांकि, राहुल वहां नहीं मिला। हालांकि, उसकी प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि राहुल तय समय पर रुपये लेने आएगा। ऐसी व्यवस्था की गई कि राहुल को पुलिस छापे की खबर न मिले। इसके बाद पुलिस टीम झाड़ियों में इंतजार करती रही। रविवार की देर रात दो बजे राहुल दीवार फांदकर झाड़ियों में घुस गया और मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में रुपये का बैग ढूंढने लगा। पुलिस ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस ने कहा कि वे उससे पूछताछ कर शेष धनराशि बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है।