प्रीएक्टिवेटेड सिम के जरिए साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

गार्डनरिच थाना इलाके की घटना
प्रीएक्टिवेटेड सिम के जरिए साइबर ठगी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गार्डनरिच थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम मोहम्मद खुर्शीद आलम उर्फ सब्बीर (42), जाहिर अहमद उर्फ रिंकू (29), मोहम्मद बसारत (31), गुलाम अंसारी (27) और मोहम्मद शहादत अंसारी (28) हैं। इनके कब्जे से बरामद वस्तुओं के बारे में पूछने पर वे विशेष एवं कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके जिसके बाद सभी को गिरफ्तार कर लिया गया। इन सभी को गार्डेनरिच थाना क्षेत्र में स्थित तारातल्ला रोड में एफसीआई गोदाम के पास से गिरफ्तार किया गया। इनमें कोलकाता के दो एवं झारखंड के देवघर के दो एवं करमाटांड़ के एक आरोपित शामिल हैं। इनके पास मौजूद बैग की जांच करने पर इनके कब्जे से बैंक के कागजात, पासबुक, एटीएम कार्ड एवं एक लाख रुपये नकद बरामद किये गये।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार मंगलवार की सुबह पांच बजे के करीब तारातल्ला इलाके में एक कंपनी के सामने सभी को एकत्रित देखा गया। इनकी गतिविधियों पर संदेह होने पर सभी से पूछताछ के बाद उनके पास मौजूद सामान की जांच की गई। इस दौरान आरोपित मोहम्मद बसारत के कब्जे से एक ग्रे रंग का बैग, जिसमें विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, दो सिम कार्ड, एक बचत बैंक खाता पासबुक, विभिन्न बैंकों की तीन चेक बुक, चार मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये नकद बरामद किये गये। इस, मामले में अन्य आरोपित गुलाम अंसारी के कब्जे से एक गहरे नीले रंग का बैग बरामद किया गया। इसमें विभिन्न बैंकों के 16 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये नकद बरामद किये गये। आरोपित मोहम्मद शहादत अंसारी के कब्जे से एक गहरे नीले रंग का एक बैग बरामद किया गया जिसमें विभिन्न बैंकों के पांच एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड और 54 हजार रुपये नकद बरामद किये गये। पुलिस के अनुसार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि वे ऑनलाइन सस्ती कीमतों में महंगे उपकरण बेचने का प्रलोभन देकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे मोटी रकम वसूलते थे। इसके बाद रुपये अकाउंट में मंगवाने के लिए विभिन्न लोगों को अपनी बातों के जाल में फंसाकर उनके पास से उनका पैन, आधार व अन्य कागजात हथियाकर इनकी मदद से विभिन्न बैंकों में अकाउंट खोलते थे। इसके बाद पैनकार्ड एवं अन्य बैंक के कागजात बनने के बाद उनमें ठगी की राशि को मंगवाते थे। गार्डेनरिच में विभिन्न अकाउंट में आये रुपये को एटीएम से निकालने के दौरान उनके पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in