गंगासागर मेला: जल-थल-आकाश से सुरक्षा

1200 सीसीटीवी कैमरे तैनात
गंगासागर मेला: जल-थल-आकाश से सुरक्षा
Published on

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता

सागर: मकर संक्रांति के पावन स्नान को लेकर गंगासागर में भव्य तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। लाखों श्रद्धालुओं, देशभर से आने वाले पर्यटकों और नागा साधुओं की भारी भीड़ को देखते हुए इस बार राज्य प्रशासन ने सुरक्षा और निगरानी में अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लिया है। पूरे मेला क्षेत्र में 1200 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए सागर में एक अत्याधुनिक मेगा कंट्रोल रूम बनाया गया है।

इस कंट्रोल रूम से कचुबेरिया, लॉट नंबर-8, बस स्टैंड, मंदिर परिसर और जेटी क्षेत्रों पर रियल टाइम नजर रखी जा रही है। मुड़िगंगा नदी में चलने वाले वेसल्स की निगरानी के लिए जीपीएस और सैटेलाइट ट्रैकिंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा ड्रोन के जरिए आकाश से भी भीड़ और संवेदनशील इलाकों पर नजर रखी जा रही है। सुरक्षा के लिए लगभग 15 हजार पुलिसकर्मी, एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस तैनात हैं। स्वास्थ्य सेवाओं के तहत 5 अस्थायी अस्पताल, 650 से अधिक बेड और एयर एंबुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।

प्रशासन के अनुसार 2026 का गंगासागर मेला तकनीक और व्यवस्था के लिहाज से एक नया उदाहरण बनेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in