गंगासागर मेला ग्राउंड में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला

गंगासागर मेला ग्राउंड में लगी आग की तस्वीर
गंगासागर मेला ग्राउंड में लगी आग की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : गंगासागर मेला ग्राउंड में शुक्रवार को तड़के अचानक भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग मेला ग्राउंड के सड़क नंबर दो पर लगी, जहां अस्थायी रूप से बनाई गई कई झोपड़ियां और कई कॉटेज मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग की लपटें तेजी से फैलने लगीं, जिसके बाद लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कई इंजन घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। इस आगजनी की घटना में कई झोपड़ियां पूरी तरह जलकर राख हो गईं, वहीं कुछ कॉटेज भी आग की चपेट में आकर नष्ट हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक एवं सुंदरवन विकास मामलों के मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और दमकल कर्मियों की तत्परता की सराहना की। मंत्री हाजरा ने बताया कि इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, जो राहत की बात है। उन्होंने कहा कि आग लगने से पत्रकारों के ठहरने के लिए बनाए गए अस्थायी आवास जलकर नष्ट हो गए हैं, लेकिन इसके अलावा कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है।

उन्होंने यह भी कहा कि यदि सागर मेला के दौरान यह आग लगती, तो भारी संख्या में जान-माल का नुकसान हो सकता था। सौभाग्यवश मेला शुरू होने से पहले ही यह घटना हो गई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल सागर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के सटीक कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं को कड़ी करने की बात कही।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in