गंगासागर मेला के दौरान चाक चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी कुंभ का मेला नहीं होने के कारण मेला में होगी काफी भीड़ तीर्थयात्रियों के लिए नया सागर बस स्टैंड बनाया गया है
डीएम अरविंद  कुमार मीणा प्रेस कांफ्रेस  को संबोधित करते  हुए, साथ में  हैं एसपी कोटेश्वर  राव, नी‌लिमा मिस्त्री विशाल व अन्य
डीएम अरविंद कुमार मीणा प्रेस कांफ्रेस को संबोधित करते हुए, साथ में हैं एसपी कोटेश्वर राव, नी‌लिमा मिस्त्री विशाल व अन्य
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ऐतिहासिक गंगासागर मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इस बार तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। मेले में सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन की संख्या बढ़ाई जाएगी। बता दें कि गंगासागर मेला 8 से 17 जनवरी तक चलेगा। पुण्य स्नान का समय 14 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट से अगले दिन यानी 15 जनवरी को दोपहर 1 बजकर 19 मिनट तक रहेगा। दक्षिण 24 परगना के डीएम अरविंद कुमार मीणा ने अलीपुर स्थित जिला मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने आगे बताया कि मेला को लेकर ड्रेजिंग का काम पूरा कर लिया गया गया है। इसके अलावा मेले में तीर्थयात्रियों को बांग्लार मंदिर के तहत पहली बार दीघा जगन्नाथ मंदिर सहित कई अन्य मंदिरों की रिप्लिका का निर्माण किया गया है। वहीं तीर्थयात्रियो को गंगासागर तक आसानी से पहुंचने के लिए 2500 बसें लगाई जाएंगी। इसके अलावा 21 जेटी, 13 बार्ज, 45 वेसल और 100 लॉन्च जीपीएस डिवाइस से जुड़े रहेंगे। इसके अलावा मुरीगंगा नदी में वेसल के चलने के लिए फॉग लाइट लगाई गई है। इसके अलावा सागरद्वीप में एक नया बस स्टैंड बनाया गया है। मेगा कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा एयर एम्बुलेंस और और तीन वाटर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। तीर्थयात्रियों के लिए शेड बनाए गए हैं। मेला को एक्सिडेंट फ्री बनाया जाएगा। तीर्थयात्रियों के लिए 5 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा किया गया है।

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए काफी संख्या में तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के लिए करीब 15 हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे1 इसके अलावा मेला के दौरान स्निफर डॉग और नदी में पेट्रोलिंग की जाएगी। मेला को 12 सेक्टर में बांटा गया है। इसके अलावा 20 कंट्रोल रूम बनाये गये हैं। इसके अलावा सीएम ममता की अनुप्रेरणा से एक नया बस स्टैंड सागर मेला क्षेत्र के करीब बनाया गया है। यहां से यात्रियों को बस में चढाया जाएगा।

तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर खास नजर

तीर्थयात्रियों के लिए 5 अस्थायी अस्पताल की व्यवस्था की गई है। इसमें पर्याप्त बेड की व्यवस्था रहेगी।

इस मौके पर मेला अधिकारी एडीएम जनरल अवनीत पुनिया, सुंदरवन पुलिस के एसपी कोटेश्वर राव, एडीएम जिला परिषद सौमेन पाल जिला परिषद की सभाधिपति नीलिमा मिस्त्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in