गंगासागर में फिर लगी आग, कई अस्थायी दुकानें जलकर राख

सांकेतिक आग की तस्वीर
सांकेतिक आग की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

गंगासागर : गंगासागर मेला समाप्त होने के बाद भी अघटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार दोपहर गंगासागर के नंबर 3 स्नान घाट क्षेत्र में अचानक आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग एक अस्थायी शेड से शुरू हुई, जो कुछ ही देर में आसपास फैली और कई अस्थायी दुकानें व खाने-पीने के स्टॉल इसकी चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग लगते ही ऊंची लपटें उठने लगीं और देखते ही देखते आग ने आसपास के शेडों को अपनी चपेट में ले लिया। शेडों में रखे ज्वलनशील सामान के कारण आग तेजी से फैल गई। स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकलकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर नियंत्रण पाया और एक बड़े हादसे को टाल दिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने या जान-माल की हानि की सूचना नहीं है। हालांकि आग में कई दुकानदारों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। कई दुकानों में रखा सामान पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया, जिससे छोटे व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच में दमकल विभाग का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या फिर खाना बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे गैस सिलिंडर से आग लगी हो सकती है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। गौरतलब है कि गंगासागर मेला शुरू होने से पहले भी इसी इलाके में आग लगने की घटना सामने आई थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से प्रशासन और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। स्थानीय व्यवसायियों ने मेला क्षेत्र में बेहतर अग्नि सुरक्षा व्यवस्था और स्थायी इंतजाम की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in