लोगों के घरों से लैपटॉप चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार

डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी बिशप सरकार  प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, साथ में हैं एएसपी जोनल मितुन कुमार दे व अन्य
डायमंड हार्बर पुलिस के एसपी बिशप सरकार प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए, साथ में हैं एएसपी जोनल मितुन कुमार दे व अन्य
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

दक्षिण 24 परगना : डायमंड हार्बर पुलिस ने रात के अंधेरे में लोगों के घरों में सेंधमारी कर चोरी करने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम शेख सलीम, संजय सिंह, मुर्तजा, अजय सिंह और जय सिंह हैं। इनमें से शेख सलीम, संजय सिंह और मुर्तजा दक्षिण 24 परगना के महेशतल्ला और बजबज क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि अजय सिंह और जय सिंह हावड़ा के शिवपुर इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के अनुसार, अजय और जय सिंह सगे भाई हैं और उनके खिलाफ हावड़ा के जगाछा थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

चोरी के गिरोह का भंडाफोड़: पुलिस ने बरामद किया लैपटॉप और टीवी

डायमंड हार्बर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिशप सरकार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, तीन एलईडी टीवी और भारी मात्रा में चोरी का अन्य सामान बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को महेशतल्ला थाना क्षेत्र के ईडेन सिटी में एक घर का गेट तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। इस घटना की जांच के लिए पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की, जिसके आधार पर अभियुक्तों की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की और सभी पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। आगे एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान चोरी की कई अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों और उनके ठिकानों की तलाश में जुट गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाइयों से क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगेगा और आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ेगा।

अवैध पटाखा कारोबार पर पुलिस की सख्त कार्रवाई: 1000 किलो पटाखे जब्त, 23 मामले दर्ज

एसपी ने जानकारी दी कि महेशतल्ला और बजबज थाना क्षेत्रों में अवैध पटाखा कारोबार के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त अभियान चलाया है। अब तक 23 मामले दर्ज किए गए हैं और लगभग 1000 किलो अवैध पटाखे जब्त किए गए हैं। इन पटाखों को नियमों के अनुसार नष्ट किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान न केवल अवैध गतिविधियों को रोकने में मदद करेंगे, बल्कि त्योहारी सीजन में लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करेंगे। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत नजदीकी थाने में दें। डायमंड हार्बर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच दहशत फैल गई है, और पुलिस ने भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयों को जारी रखने का संकल्प लिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in