फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए किया पासपोर्ट आवेदन, गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस के एससीओ ने पकड़ा
फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए किया पासपोर्ट आवेदन, गिरफ्तार
Published on

कोलकाता : महानगर में फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट के जरिए पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के आरोप पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना भवानीपुर थाना इलाके की है। अभियुक्त का नाम आफताब आलम है। कोलकाता पुलिस के एससीओ के अधिकारियों ने उसे पकड़ा है। जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले राजाबागान इलाके के रहनेवाले अफताब आलम ने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया था। आरोप है कि पासपोर्ट आवेदन के समय उसने अपना बर्थ सर्टिफिकेट जमा किया था। उक्त सर्टिफिकेट मालदह के मानिकचक इलाके के चंडीपुर ग्राम से जारी किया गया था। बाद में जांच के दौरान एससीओ अधिकारियों को पता चला कि उक्त सर्टिफिकेट फर्जी है। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in