सेवाश्रय-2 शिविर में युवा फुटबॉलरों की मुफ्त स्वास्थ्य जांच

सेवाश्रय कैंप 2 की तस्वीर
सेवाश्रय कैंप 2 की तस्वीर
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : सेवाश्रय-2 स्वास्थ्य शिविर के दसवें दिन आकड़ा शक्तिगढ़ रवींद्र विद्या मंदिर के शिक्षक अपने स्कूल के युवा फुटबॉलरों को लेकर मटियाब्रुज विधानसभा क्षेत्र के गीतांजली मंच में पहुंचे, जहां चल रहे स्वास्थ्य शिविर में बच्चों की पूरी तरह निःशुल्क और विस्तृत जांच की गयी। यह शिविर डायमंड हार्बर के सांसद अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में चलाए जा रहे स्वास्थ्य अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य जागरूकता को मजबूत करना है। स्कूल के बच्चों की हाइट, वेट, बीएमआई, ब्लड प्रेशर, आंख, दांत, त्वचा और सामान्य स्वास्थ्य संबंधी कई महत्वपूर्ण जांचें की गईं। डॉक्टरों ने बच्चों की शारीरिक फिटनेस और खेलकूद से जुड़े स्वास्थ्य पहलुओं पर भी विशेष ध्यान दिया, ताकि वे खेल गतिविधियों के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकें और चोटों से सुरक्षित रहें। फुटबॉल खेलने वाले इन छात्रों के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों ने व्यक्तिगत सुझाव भी दिए, जिससे उनका शारीरिक विकास संतुलित रहे। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक और साथ आए अभिभावकों ने अभिषेक बनर्जी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सेवाश्रय-2 शिविर ने ग्रामीण और उपनगरीय क्षेत्रों के बच्चों तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुंचाने का जो कार्य किया है, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने माना कि स्वास्थ्य जांच का अवसर अक्सर कई परिवारों की पहुंच से बाहर होता है, ऐसे में इस तरह के शिविर बच्चों और उनके परिवारों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं। अभिषेक बनर्जी की यह पहल न सिर्फ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता को आसान बना रही है, बल्कि लोगों को अपने स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूक भी कर रही है। जैसे-जैसे यह अभियान आगे बढ़ रहा है, यह जनसेवा का एक सशक्त और अनुकरणीय उदाहरण बनता जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सेवाश्रय-2 शिविर ने स्वास्थ्य परीक्षण को हर व्यक्ति की दहलीज तक पहुंचाकर वास्तविक रूप से स्वास्थ्य सुरक्षा को मजबूत किया है और यह कार्यक्रम आने वाले दिनों में और भी अधिक प्रभाव छोड़ने वाला है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in