परिवहन सचिव के नाम से फर्जी फेसबुक पेज बनाकर ठगी

कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाना ने आरोपित को राजस्थान से किया गिरफ्तार
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : राज्य के परिवहन सचिव के नाम का दुरुपयोग कर फर्जी फेसबुक पेज बनाकर लोगों से ठगी करने के आरोप में लालबाजार साइबर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विजय साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर कोलकाता लाया। गुरुवार को आरोपित को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया जहां से 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला

पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले वर्ष राज्य के परिवहन सचिव ने लालबाजार साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उनके नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज खोलकर उनके मित्रों और परिचितों से पैसों की मांग की जा रही थी और आर्थिक सहायता के नाम पर ठगी की जा रही थी। शिकायत के बाद लालबाजार के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने फेसबुक से संबंधित पेज की जानकारी हासिल की। इसके बाद मोबाइल फोन के तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर यह पता चला कि इस धोखाधड़ी में राजस्थान का एक व्यक्ति शामिल है। पुलिस ने उसे नोटिस भेजी, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हासिल किया गया। इसके बाद पुलिस टीम ने राजस्थान के भरतपुर जाकर विजय साहू को गिरफ्तार किया और उसे कोलकाता लाया गया। अदालत में सरकारी वकील ने आरोपित की जमानत का विरोध करते हुए पुलिस हिरासत की मांग की। अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपित को 14 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के दौरान आरोपित से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि इस ठगी के पीछे कोई और गिरोह शामिल है या नहीं और कितने लोगों को अब तक निशाना बनाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in