सस्ता सोने का लालच देकर तीन लाख की ठगी, एक और गिरफ्तार

भवानीपुर थानांतर्गत एल्गिन रोड की घटना
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : भवानीपुर इलाके में कम दाम पर सोना देने का लालच देकर तीन लाख रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित की पहचान विजय दास के रूप में हुई है। शुक्रवार को आरोपित को अलीपुर अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील तुलसी दास मंडल ने आरोपित की जमानत का विरोध करते हुए अदालत को बताया कि इस ठगी के पीछे एक संगठित गिरोह सक्रिय है और मामले की गहराई से जांच के लिए आरोपित से पूछताछ जरूरी है। अदालत ने पुलिस की दलीलों को स्वीकार करते हुए आरोपित को 7 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले दोनों आरोपितों ने महिला से संपर्क किया और उसे बाजार मूल्य से काफी कम कीमत पर सोना दिलाने का प्रस्ताव दिया। आरोपितों ने खुद को भरोसेमंद बताकर महिला को आकर्षक ऑफर दिखाया और कहा कि वे उसे सस्ते दाम पर सोने के गहने उपलब्ध करा सकते हैं। उनकी बातों में आकर महिला ने सौदा करने की हामी भर दी। आरोपितों ने महिला से 3 लाख रुपये नकद ले लिये और उसे एल्गिन रोड इलाके में सड़क पर इंतजार करने को कहा। उन्होंने महिला को भरोसा दिलाया कि वे जल्द ही सोने के गहने लेकर लौट आएंगे। महिला आरोपितों की बात मानकर वहीं खड़ी होकर इंतजार करती रही। कुछ समय बाद आरोपितों में से एक व्यक्ति वापस आया और महिला को एक बैग सौंप दिया। जब महिला घर पहुंची और बैग खोला तो उसके होश उड़ गये। बैग के अंदर सोने के गहनों की जगह कागज के नकली नोट रखे हुए थे। खुद को ठगा हुआ महसूस करते ही महिला ने तुरंत भवानीपुर थाने में जाकर पूरे मामले की शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने दो अभियुक्तों को गार्डनरिच इलाके से गिरफ्तार किया था। उनसे पूछताछ के बाद तीसरे अभियुक्त को पकड़ा गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in