होम लोन के नाम पर बैंक से 50 लाख रुपये की ठगी के आरोप में चार गिरफ्तार

सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

कोलकाता : महानगर के एक निजी बैंक से फर्जी दस्तावेज के आधार पर 50 लाख रुपये का होम लोन लेकर वित्तीय धोखाधड़ी करने के आरोप में कोलकाता पुलिस के बैंक फ्रॉड सेक्शन ने एक बड़े जालसाज गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के नाम शेेेेख शानू (41), देवप्रिय बनर्जी (31), जयदीप घोरामी (28) और सम्राट गुहा (50) हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को मंगलवार की रात करया, रवींद्रनगर, विष्णुपुर और ठाकुरपुकुर इलाकों से गिरफ्तार किया है।

क्या है मामला?

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत 26 अगस्त को निजी बैंक के उपाध्यक्ष ने घटना को लेकर हेयर स्ट्रीट थाना में मामला दर्ज कराया था। शिकायतकर्ता के अनुसार शेख शानू एवं अन्य अबियुक्तों ने फर्जी वेतन खाता विवरण, आधार कार्ड, पैन कार्ड और संपत्ति दस्तावेजों को असली बताकर जोका इलाके में फ्लैट खरीदने के नाम पर 50 लाख रुपये का होम लोन लिया था। हालांकि, लोन की राशि मिलने के बाद इंस्टॉलमेंट अदा न कर अभियुक्त फरार हो गए थे। मामले की जांच में पाया गया कि शेख शानू लोन का आवेदनकर्ता था, उसने देवप्रिय के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। जयदीप और सम्राट ने बैंक और रजिस्ट्री ऑफिस के समक्ष फर्जी प्रमोटर के रूप में पहचान पेश की थी। जांच के दौरान पुलिस ने बैंक और अन्य स्रोतों से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गिरोह में कोई और शामिल है या नहीं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in