

कोलकाता : बारह साल पुराने प्रेम संबंध का अंत एक दिल दहला देने वाली घटना में बदल गया। एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर एसिड से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसने अपनी पूर्व प्रेमिका के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पीड़ित युवक करया रोड का निवासी है और करया थाना क्षेत्र के दिलखुशा स्ट्रीट स्थित एक गैराज में काम करता है। घटना के दिन काम खत्म करने के बाद वह गैराज के सामने बैठकर मोबाइल फोन देख रहा था। तभी उसके एक सहकर्मी ने उसे सतर्क किया कि एक महिला काफी देर से उस पर नजर रखे हुए है।
युवक ने मुड़कर देखा तो सामने उसकी पूर्व प्रेमिका रोजी खड़ी थी। पीड़ित का दावा है कि दोनों के बीच पिछले बारह वर्षों से प्रेम संबंध था, लेकिन करीब दस महीने पहले आपसी विवाद के चलते रिश्ता टूट गया था। युवक का आरोप है कि इसी दौरान उसकी पूर्व प्रेमिका ने कपड़ों के भीतर से एसिड की बोतल निकाली और अचानक उस पर एसिड फेंक दिया। एसिड युवक के शरीर के कई हिस्सों पर पड़ा, जिसमें उसकी दाहिनी आंख भी शामिल है। दर्द से तड़पते हुए युवक जमीन पर गिर पड़ा और चीखने लगा। शोर सुनकर उसके सहकर्मी मौके पर पहुंचे, तब तक युवती मौके से फरार हो चुकी थी। कुछ लोगों ने उसका पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आई।
युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी पूर्व प्रेमिका बेनियापुकुर इलाके की रहने वाली है। पुलिस ने वहां तलाश की, लेकिन आरोपित महिला का कोई सुराग नहीं मिला। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू किया। करया थाने की पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपित महिला की तलाश जारी है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।