ऋतुराज होटल अग्निकांड : इंटेरियर डेकोरेटर के ठेकेदार को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

फॉरेंसिक विशेषज्ञ और जांच अधिकारियों ने घटनास्थल से दोबारा नमूना संग्रह किया
ऋतुराज होटल अग्निकांड : इंटेरियर डेकोरेटर के ठेकेदार को लेकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
Published on

कोलकाता : ऋतुराज होटल अग्निकांड के तीन दिन बाद फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने दोबारा घटनास्थल का दौरा किया। शनिवार को फॉरेंसिक विशेषज्ञों के अलावा एसआईटी में शामिल जांच अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर वहां से नमूने संग्रह किये। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी अपने साथ होटल के फर्स्ट फ्लोर पर इंटेरियर डिजाइन का काम करने वाले ठेकेदार खुर्शीद आलम को भी ले गये थे। पुलिस अधिकारी उसे होटल के अंदर ले गये। सूत्रों के अनुसार जांच अधिकारी खुर्शीद को लेकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे और उससे वहां पर पूछताछ की गयी। उससे पूछताछ के बाद कई नमूने संग्रह किये गये। सूत्रों के अनुसार घटनास्थल पर अब भी कई कमरे और कॉरोडोर में जले हुए जूते और अन्य सामान पड़े हुए हैं। सूत्रों के अनुसार होटल के मालिक आकाश चावला और मैनेजर गौरव कपूर से पूछताछ के बाद उन्हें और कई तथ्य हासिल हुए हैँ। सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला कि जब होटल में आग लगी थी उस वक्त होटल के अंदर 128 लोग थे। इसका रिकॉर्ड होटल के रजिस्टर में मौजूद है। जांच अधिकारियों ने होटल के रजिस्टर को जब्त कर लिया है। सूत्रों के अनुसार घटना के बाद से फरार इंटेरियर डिजाइन के लेबर कांट्रैक्टर और श्रमिकों की भी पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है। वहीं दूसरी ओर हादसे में मारे गये लोगों को परिजनों को मुआवजे की राशि प्रदान करने के लिए पुलिस की ओर से प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। पुलिस की ओर से मृत लोगों के परिजनों से संपर्क कर मृतकों के वोटर और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेज मांगे जा रहे हैं। पीड़ित परिजनों को राज्य और केन्द्र सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in