‘गंभीर सुरक्षा चूक' पर निर्वाचन आयोग की टिप्पणी के बाद शुभेंदु ने डीजीपी की आलोचना की

 शुभेंदु अधिकारी
शुभेंदु अधिकारी
Published on

सन्मार्ग संवाददाता 

कोलकाता : विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने रविवार को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार पर तीखा हमला बोला। इससे पहले आयोग ने दक्षिण 24 परगना जिले में भीड़ द्वारा एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी के कथित घेराव की घटना को लेकर कार्रवाई रिपोर्ट (एटीआर) मांगी। निर्वाचन आयोग ने 29 दिसंबर को मगराहट क्षेत्र में हुई एक घटना के संबंध में 'गंभीर सुरक्षा चूक' की ओर इशारा किया, जिसमें चुनावी सूची के पर्यवेक्षक सी मुरुगन (आईएएस अधिकारी) को कथित तौर पर घेर लिया गया और उनके वाहन को नुकसान पहुंचाया गया। आयोग ने राज्य अधिकारियों से मंगलवार (6 जनवरी) तक एटीआर प्रस्तुत करने को कहा है। 'एक्स' पर एक पोस्ट में अधिकारी ने आयोग के हस्तक्षेप को राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी के लिए 'एक करारा सबक' बताया। उन्होंने उस घटना के लिए तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि निर्वाचन आयोग इसे 'गंभीर चूक' कहता है, हम इसे लोकतंत्र के खिलाफ राजद्रोह कहते हैं। डीजीपी का जिक्र करते हुए अधिकारी ने दावा किया कि पुलिस प्रशासन राजनीतिक मजबूरियों से ग्रस्त है। अधिकारी ने यह भी दावा किया कि उन्होंने पुलिस को घटना में शामिल लोगों की पहचान करने वाले स्पष्ट फुटेज उपलब्ध कराए हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें उन्होंने "मुख्य साजिशकर्ता" बताया है। यह घटना मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की सुनवाई के दौरान हुई, जहां प्रदर्शनकारियों ने मुरुगन के वाहन को घेर लिया था। आयोग ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई कि अग्रिम सूचना के बावजूद संवेदनशील प्रखंडों में पर्यवेक्षक को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान नहीं की गई। 

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in