कोलकाता एयरपोर्ट पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह

कोलकाता एयरपोर्ट पर 79वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण समारोह
Published on

कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय (एनएससीबीआई) हवाई अड्डे पर 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह देशभक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व एयरपोर्ट निदेशक डॉ. पी.आर. बेउरिया ने किया। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के वरिष्ठ अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), कस्टम्स, इमिग्रेशन, एयरलाइंस, कल्याणमयी – एएआई महिला कल्याण संघ की सदस्याएं, हवाई अड्डा कर्मचारी और यात्री मौजूद थे। डॉ. बेउरिया ने इस अवसर पर एएआई अध्यक्ष श्री विपिन कुमार का संदेश भी पढ़ा, जिसमें प्रधानमंत्री के हर घर तिरंगा 2025 अभियान का उल्लेख किया गया। उन्होंने कहा कि यह अभियान देशभर के सभी एएआई हवाई अड्डों पर एकता और देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित कर रहा है।

अपने संबोधन में डॉ. बेउरिया ने कहा

“स्वतंत्रता दिवस सिर्फ गर्व का दिन नहीं है, बल्कि हमें राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। एनएससीबीआई एयरपोर्ट पर हम यात्रियों को विश्वस्तरीय सेवाएं देने के साथ-साथ तिरंगे के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” यह समारोह आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा 2025 अभियान के हिस्से के रूप में आयोजित किया गया। हवाई अड्डा परिसर को तिरंगे की थीम से सजाया गया था। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, राष्ट्रीय ध्वज का वितरण और कर्मचारियों व हितधारकों की सहभागिता रही। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद हवाई अड्डे के संचालन और देश सेवा में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in