
कोलकाता: महानगर में सिंडिकेट विवाद को केंद्र कर एक व्यक्ति पर फायरिंग की गई। यह घटना इंटाली थानांतर्गत पोटरी रोड इलाके की है। फायरिंग में किसी को गोली नहीं लगी। हालांकि, घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस पिकेट तैनात की गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है, जो घटना के बाद से फरार हैं।
क्या है मामला?
शिकायतकर्ता देवा खटिक उर्फ छोटका ने शनिवार को थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि शुक्रवार की रात करीब 2 बजे वह जब घर लौट रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की धमकी देने लगे। देवा ने बताया कि अभियुक्त देवाशीष हालदार और उसके साथियों ने पहले उसे डराया-धमकाया और जब उसने विरोध किया तो उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि गोली उसे नहीं लगी और वह किसी तरह मौके से भाग निकला। हमले के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।
सिंडिकेट की लड़ाई के चलते बढ़ा विवाद
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में निर्माणाधीन मकानों में ईंट, बालू और सीमेंट की आपूर्ति को लेकर दो गुटों के बीच पिछले कुछ समय से तनाव चल रहा था। शुक्रवार रात को यह विवाद हिंसक रूप ले बैठा और फायरिंग की नौबत आ गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।