तपन सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में फायर सेफ्टी वीक का आयोजन

फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता : कोलकाता मेट्रो रेलवे यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है और इसी उद्देश्य से 'फायर सेफ्टी वीक' (21 से 25 अप्रैल) के दौरान कई महत्वपूर्ण गतिविधियां आयोजित की गईं। मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी. उदय कुमार रेड्डी द्वारा सुरक्षा उपायों की नियमित समीक्षा की जाती है ताकि आग जैसी किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। 22 अप्रैल को मेट्रो कर्मचारियों ने तपन सिन्हा मेमोरियल अस्पताल में अग्नि सुरक्षा की शपथ ली और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव श्रीमती पुण्य सलिला श्रीवास्तव के साथ वेबिनार में भाग लिया। इस दौरान अग्नि सुरक्षा अनुपालन और रोकथाम से जुड़े नियामक पहलुओं पर चर्चा की गई। 23 अप्रैल को मेट्रो फायर सर्विस और पश्चिम बंगाल फायर सर्विस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक अग्निशमन प्रदर्शन का आयोजन हुआ, जिसमें पीसीएमओ डॉ. अमिताव दत्ता सहित आरपीएफ कर्मियों समेत 50 से अधिक कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रदर्शन में विभिन्न अग्निशमन उपकरणों और उनकी तकनीकों का लाइव प्रदर्शन किया गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in