

कोलकाता : मानिकतल्ला थानांतर्गत मानिकतल्ला मेन रोड स्थित एक मेडिकल ऑक्सीजन सिलिंडर के गोदाम में भयावह आग लग गयी। आग की भयावहता इतनी अधिक थी कि आसपास के गोदाम में फैल गयी। आग के दौरान के कई ऑक्सीजन सिलिंडर में ब्लास्ट की आवाज सुनायी दी। मौके पर पहुंचे दमकल के 15 इंजनों ने आग पर काबू पाया। आग में गोदाम में जलकर राख हो गया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
क्या है पूरा मामला
बुधवार देर रात मानिकतल्ला इलाके में स्थित एक ऑक्सीजन सिलिंडर के गोदाम में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि आग फैलते ही गोदाम में रखे सिलिंडरों में एक के बाद एक तेज विस्फोट होने लगे, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार की सुबह तक आग पर काबू पा लिया गया, हालांकि कुछ स्थानों पर अब भी पॉकेट फायर बनी हुई है। दमकलकर्मी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इस घटना से इलाके में भारी दहशत फैल गई। विस्फोटों की आवाज सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग घरों से बाहर निकल आए। विस्फोट की तीव्रता इतनी अधिक थी कि आसपास के कई घरों के शीशे टूट जाने का दावा किया जा रहा है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। गौरतलब है कि बुधवार रात ही न्यूटाउन इलाके की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिसमें कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई थीं। इसके कुछ ही घंटों बाद देर रात कांकुड़गाछी स्थित एक ऑक्सीजन सिलिंडर गोदाम में आग लगने की घटना हुई। सर्दियों के मौसम में शहर के दो अलग-अलग इलाकों में आग लगने की इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिये हैं।