बेनियापुकुर में कॉपर वायर के कारखाने में लगी भयावह आग

बेनियापुकुर में कॉपर वायर के कारखाने में लगी भयावह आग
Published on

सियालदह दक्षिण शाखा में ट्रेन सेवाएं हुईं प्रभावित
दमकल के 10 इंजनों ने पाया आग पर काबू
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बेनियापुकुर थानांतर्गत तिलजला रोड स्थित एक कॉपर वायर के कारखाने में आग लग गयी। आग एक मंजिला मकान की पहली मंजिल पर लगी थी। आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंंचे दमकल के 10 इंजनों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। इस दौरान सियालदह दिक्षण शाखा में कुछ देर के लिए ट्रेन सेवाएं भी प्रभावित रहीं। बाद में आग नियंत्रित होते ही ट्रेन सेवाएं सामान्य हो गयीं। इस बीच घटना की सूचना पाकर मौके पर स्थानीय विधायक स्वर्णकमल साहा सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 3.20 बजे तिलजला रोड स्थित एक कॉपर वॉयर के कारखाने में अचानक आग लग गयी। उक्त कारखाने का पीछे का हिस्सा पार्क सर्कस स्टेशन के करीब है। ऐसे में आग के कारण पूरा इलाका काले धुएं से भर गया। कुछ देर के लिए सियालदह दक्षिण शाखा के पार्क सर्कस स्टेशन पर ट्रेन सेवाएं प्रभावित रहीं। जहां आग लगी थी उसके बगल में प्लास्ट‌िक सहित अन्य कारखाने भी मौजूद थे। स्थानीय लोगों के अनुसार दोपहर 3 बजे के करीब उन्होंने वायर कारखाने में आग लगी देख घटना की सूचना पुलिस और दमकल को दी गयी। उक्त कारखाना बीते कुछ दिनों से बंद था। स्थानीय लोगों ने पहले आग बुझाने की कोशिश की लेकिन अंदर ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैल गयी। स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने में काफी मदद की। वहीं जिस कारखाने में आग लगी थी उसके मालिक ने बताया कि उनका कारखाना बीते 5 दिनों से बंद था। ऐसे में उनका आरोप है कि किसी ने कारखाने की छत के जरिए उसमें आग लगायी है। वहीं दमकल अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच के बाद ही आग लगने के असली कारणों का पता चल सकेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in