कोलकाता : बड़ाबाजार थाना अंतर्गत बोनफील्ड लेन स्थित एक केमिकल गोदाम में गुरुवार को भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही देर में पूरे क्षेत्र में काले धुएं का गुबार फैल गया, जिससे आसपास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 2 बजकर 35 मिनट पर चार मंजिला एक पुराने मकान के ग्राउंड फ्लोर में स्थित केमिकल गोदाम से अचानक धुआं उठता दिखाई दिया। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। गोदाम में केमिकल सामग्री होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिसे देख स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। आसपास की दुकानों और अन्य गोदामों तक आग फैलने की आशंका को देखते हुए लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया। हालांकि, अत्यधिक धुआं और गोदाम में रखे ज्वलनशील रसायनों के कारण दमकलकर्मियों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब काफी देर की कड़ी मेहनत के बाद आग को पूरी तरह नियंत्रित कर लिया गया।
आग की सूचना पाकर स्थानीय विधायक नयना बंद्योपाध्याय और वार्ड पार्षद संतोष पाठक भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पार्षद संतोष पाठक ने बताया कि जिस इमारत में आग लगी है, वह कई वर्षों पुरानी है और उसमें आग से बचाव के लिए किसी प्रकार की आधुनिक व्यवस्था मौजूद नहीं थी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे घनी आबादी वाले इलाकों में केमिकल गोदामों का होना गंभीर खतरा पैदा करता है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के वास्तविक कारणों का पता फॉरेंसिक जांच के बाद ही चल पाएगा। फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच में जुटे हुए हैं और क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।