बेलतल्ला बस्ती में लगी आग, 6 झुलसे

दो की हालत गंभीर, 4 लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ा गया
बेलतल्ला बस्ती में लगी आग की तस्वीर
बेलतल्ला बस्ती में लगी आग की तस्वीर
Published on

कोलकाता : बालीगंज थानांतर्गत बेलतल्ला बस्ती में भयावह आग लग गयी। आग में 6 लोग झुलस गये। घायलों के नाम सुपर्णा चक्रवर्ती (51), शकुंतला जाना (56), शुभोजीत अधिकारी (24), शम्पा मंडल (35), रघु मंडल (35) और राजू मंडल (26) हैं। घायल दोनों महिलाओं की हालत गंभीर है। उनका इलाज एसएसकेएम में चल रहा है। इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दमकल के एक इंजन ने आग पर काबू पाया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर 2.40 बजे शरत बोस लेन के पास आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर रवाना की गई। हालांकि, दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी थी। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, आग की घटना 39बी, बेलतल्ला रोड पर हुई। बताया जा रहा है कि यह आग अमित मोइरा नामक एक निवासी के घर में लगी थी। हादसे के समय घर में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते अमित के परिवार के किसी सदस्य को कोई चोट नहीं आयी। आग फैलने से पहले ही आसपास के लोग जुटकर आग बुझाने में लग गए और साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गयी।

घटना के दौरान, अमित के घर के ठीक सामने रहने वाली मीरा मंडल आग देखकर घबरा गईं और डर के मारे अपनी बालकनी से नीचे कूद पड़ीं। गिरने से उन्हें हल्की चोटें आईं। बताया जा रहा है कि इलाके की सड़कें संकरी होने के कारण आग की लपटों और धुएं से तीन महिलाओं समेत कई लोग झुलस गये। सभी घायलों को तुरंत एसएसकेएम अस्पताल और शिशुमंगल अस्पताल ले जाया गया। प्रारंभिक उपचार के बाद चार लोगों को छुट्टी दे दी गई है, जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा गया है। दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहा है। दमकल अधिकारियों का प्राथमिक अनुमान है कि रसोई गैस सिलिंडर से गैस रिसाव होने के कारण आग लगी थी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in