वेलिंगटन के भूटिया मार्केट में लगी आग

दमकल के तीन इंजनों ने आग पर पाया काबू
गुरुवार की शाम भूटिया मार्केट में लगी आग की तस्वीर
गुरुवार की शाम भूटिया मार्केट में लगी आग की तस्वीर गुरुवार की शाम भूटिया मार्केट में लगी आग की तस्वीर
Published on

कोलकाता : बहूबाजार थानांतर्गत वेलिंगटन के भूटिया मार्केट में भीषण आग लग गई। जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम 4.42 बजे मार्केट में अचानक आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। भूटिया मार्केट में मुख्य रूप से सर्दियों के कपड़ों की बिक्री होती है, जिसके कारण आग तेजी से फैलने की आशंका थी। स्थिति को देखते हुए दमकल कर्मियों ने तुरंत मोर्चा संभाला और आग को आसपास फैलने से रोकने में सफलता पाई। इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई। हालांकि, अब तक नुकसान की सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले बुधवार शाम को भी आनंदपुर इलाके के नोनाडांगा स्थित मातंगिनी कॉलोनी की झुग्गी बस्ती में आग लग गई थी। इस आग में बस्ती के कई घर जलकर खाक हो गए थे। उस समय आग बुझाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं। इन घटनाओं के बाद शहर में लगातार हो रही आग लगने की घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in