आवास निर्माण कार्य के दौरान गिरने से महिला श्रमिक की मौत

सांकेतिक  तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता

हुगली : चंदननगर में निर्माणाधीन बहुमंजिला आवास के कार्य के दौरान एक महिला श्रमिक की मौत होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका की पहचान चंदननगर गोस्वामी घाट निवासी श्यामली बाग के रूप में की गई है। घटना लालबागान बेलतल्ला इलाके में घटी, जहां पाँच मंजिला आवास का निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, श्यामली बाग बांस के मचान पर चढ़कर काम कर रही थीं। इसी दौरान अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर पड़ीं। गिरने के बाद साथी श्रमिकों ने उन्हें तुरंत चंदननगर अस्पताल पहुँचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही चंदननगर थाने की पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी। श्रमिकों ने आरोप लगाया कि निर्माण स्थल पर सुरक्षा उपायों का गंभीर अभाव था। उनका कहना है कि काम के दौरान किसी भी श्रमिक को सुरक्षा बेल्ट उपलब्ध नहीं कराई गई थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ। श्रमिकों ने यह भी आरोप लगाया कि भवन के मालिक अचिंत्य दास और हराधन बनर्जी कभी भी साइट पर मौजूद नहीं रहते और निर्माण कार्य की निगरानी की व्यवस्था भी बेहद कमजोर है। इस कारण मजदूरों की सुरक्षा से जुड़े नियमों की अनदेखी की जाती है। इस बीच चंदननगर नगर निगम के मेयर राम चक्रवर्ती ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नगर निगम पहले ही कई बार निर्माण स्थलों पर श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दे चुका है। उन्होंने कहा कि इस घटना को गंभीरता से लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मेयर ने स्पष्ट किया कि निर्माण कंपनियों को सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य है, और इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। घटना से स्थानीय लोगों में भी आक्रोश फैल गया है तथा वे निर्माण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सख्ती से लागू करने की मांग कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in