कोलकाता : महानगर में बैंक का केवाईसी अपडेट करने के नाम पर एक महिला से 2.07 लाख रुपये ठग लिये गये। घटना को लेकर तिथि घोष ने पर्णश्री थाने में शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तिथि ने अपनी शिकायत में बताया कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति ने खुद को बैंक मैनेजर बताकर फोन किया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उससे कहा कि बैंक का केवाईसी अपडेट करना जरूरी है वरना उसका बैंक अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा। आरोप है कि जालसाज ने उससे अकाउंट के अलावा एटीएम कार्ड से जुड़ी जानकारी ली औौर फिर उसके अकाउंट से 2.07 लाख रुपये निकाल लिये। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

