बांग्लादेश के साथ व्यापार को लेकर एफआईईओ पूर्वी क्षेत्र ने की बैठक

एलपीएआई और कस्टम्स भी रहें उपस्थित
 बांग्लादेश के साथ व्यापार को लेकर एफआईईओ पूर्वी क्षेत्र ने की बैठक
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : भारतीय निर्यात संगठन महासंघ (FIEO) ने मंगलवार को कोलकाता में बांग्लादेश के साथ व्यापार पर निर्यातकों के लिए एक संवाद सत्र का आयोजन किया। भारत सरकार का शीर्ष व्यापार संवर्धन निकाय, जिसे निर्यात संवर्धन परिषदों, कमोडिटी बोर्डों और विकास प्राधिकरणों द्वारा मान्यता प्राप्त है, ने देश के 200,000 से अधिक निर्यातकों के हितों का प्रतिनिधित्व किया और भारत के अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार का महत्वपूर्ण साझेदार है। यह केंद्रीय और राज्य सरकारों, वित्तीय संस्थानों, बंदरगाहों, रेलवे, सड़क परिवहन और निर्यात व्यापार सुविधा से जुड़े सभी हितधारकों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी प्रदान करता है।

FIEO पूर्वी क्षेत्र, कोलकाता ने लैंड पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) और कोलकाता सीमा शुल्क - निवारक क्षेत्र के साथ इस संवाद का आयोजन किया। सत्र में कमलेश सैनी, प्रबंधक, ICP पेट्रापोल और धर्म राज सिंह, अतिरिक्त आयुक्त, कोलकाता सीमा शुल्क - निवारक ने विभागों का प्रतिनिधित्व किया। FIEO पूर्वी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष बिमल कुमार बेंगानी, क्षेत्रीय प्रमुख देबदत्ता नंदवानी और प्रबंध समिति के सदस्य आलोक बेहल उपस्थित थे।

श्री बेंगानी ने बांग्लादेश निर्यात में पेट्रापोल ICP की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में पेट्रापोल से प्रतिदिन 300-350 ट्रक निर्यात होते हैं और इसे बढ़ाने के लिए प्रयास किए जाने चाहिए। श्री सैनी ने पूर्वी राज्यों में लैंड कस्टम्स स्टेशनों पर LPAI की भूमिका और एकीकृत जांच चौकियों (ICP) पर उपलब्ध बुनियादी ढांचे पर चर्चा की। श्री धर्म राज ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग ने मैनुअल से इलेक्ट्रॉनिक संचालन की ओर कदम बढ़ाया है, जिसमें व्यापार द्वारा 'स्व-मूल्यांकन' पर जोर दिया जाता है। उन्होंने नियमों का पालन करने की सलाह दी ताकि समस्याओं से बचा जा सके।

FIEO के सदस्यों ने नीतियों और प्रक्रियाओं से संबंधित बिंदुओं पर सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया। यह सत्र निर्यातकों और अधिकारियों के बीच सार्थक संवाद का मंच बना।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in