

कोलकाता : कोलकाता पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पद की भर्ती परीक्षा में धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने असली परीक्षार्थी को गिरफ्तार किया है। न्यू अलीपुर थाने की पुलिस ने मुर्शिदाबाद जिले के सुती इलाके से अब्दुल खालेक नामक युवक को गिरफ्तार किया। शनिवार को आरोपित को अलीपुर अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 8 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले न्यू अलीपुर कॉलेज में कोलकाता पुलिस के सब-इंस्पेक्टर पद की परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड में हेराफेरी कर परीक्षा देने पहुंचे लोकाई घोष को पुलिस ने पकड़ लिया था। पूछताछ के दौरान लोकाई घोष से मिली जानकारी के आधार पर ही पुलिस ने असली परीक्षार्थी अब्दुल खालेक तक पहुंचकर उसे गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।