फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 9 गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों से करते ठगी
फर्जी कॉल सेंटर से जब्त सामाग्री
फर्जी कॉल सेंटर से जब्त सामाग्री
Published on

कोलकाता : लेक थाना इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम शाखा ने 9 लोगों को गिरफ्चार किया है। अभियुक्तों के नाम रोशन कुमार (32), अभि रे (26), सैकत सरकार (34), शुभम सिन्हा (22), करण प्रजापति (20), अरिजीत घोष (37), संखदीप सरकार (24), सूरज खान (23), और गौरव दास (22) हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार साइबर क्राइम थाना की पुलिस को गुप्त सूत्रं से यह सूचना मिली थी कि लेक थानांर्तगत सेलिमपुर रोड इलाके में स्थित मकान में एक फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है। पुलिस की टीम ने मंगलवार की सुबह तलाशी अभियान चलाकर मौके से सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक अभियुक्त खुद को अमेजन, वीज़ा, मास्टरकार्ड जैसी प्रतिष्ठित ई-कॉमर्स और फाइनेंशियल कंपनियों का कर्मचारी बताकर ऑस्ट्रेलियाई नागरिकों को फोन करते थे।

वे पीड़ितों को उनके कंप्यूटर हैक होने झांसा देकर उनसे सेवा शुल्क के नाम पर भुगतान की मांग करते और धीरे-धीरे पीड़ितों से उनके बैंक विवरण प्राप्त कर लेते थे। फिर धोखाधड़ी के तरीके से पीड़ितों के खाते से पैसे निकालकर उन्हें गिफ्ट कार्ड्स के ज़रिए ट्रांसफर कर दिया जाता था। छापेमारी के दौरान, पुलिस ने पाया कि अभियुक्त वीओआईपी कॉल्स के ज़रिए ऑस्ट्रेलिया के लोगों को कॉल करते थे। पुलिस ने घटनास्थल से 10 हार्ड ड्राइव, 10 हेडफोन, एक मोबाइल फोन और एक राउटर बरामद किया है। पुलिस ने संबंधित फ्लैट को सील कर दिया है। पुलिस अभियुक्तों से पूछताछ कर गिरोह में शामिल अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in