फर्जी कॉल सेंटर से विदेशियों को ठगने का मामला : एक और गिरफ्तारी

आरोपी 6 जनवरी तक पुलिस हिरासत में
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता: महानगर में सक्रिय एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए कोलकाता पुलिस की डीडी (डिटेक्टिव डिपार्टमेंट) टीम ने विदेशियों से ठगी के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान संदीप हलदार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने मुर्शिदाबाद से दबोचा। मंगलवार को आरोपी को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे 6 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदीप हलदार फर्जी कॉल सेंटर के जरिए अमेरिकी नागरिकों को वीओआईपी कॉल करता था। वह खुद को टेक्निकल सपोर्ट कर्मचारी बताकर पीड़ितों का भरोसा जीतता और फिर उनसे बैंक खातों व अन्य वित्तीय जानकारियां हासिल कर ठगी को अंजाम देता था। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी कंप्यूटर से जुड़े तकनीकी कार्यों में दक्ष था और कॉल सेंटर में टेक्निकल सपोर्ट देने के साथ-साथ डेटा संग्रह और प्रबंधन का जिम्मा भी संभालता था।

गौरतलब है कि इस संगठित ठगी के मामले में पुलिस पहले ही 18 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। पूछताछ के दौरान इन आरोपियों से संदीप हलदार की संलिप्तता के बारे में अहम जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज की और अंततः मुर्शिदाबाद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

सरकारी वकील ने अदालत में दलील दी कि मामला गंभीर और संगठित अपराध से जुड़ा है। आरोपी से पूछताछ के जरिए कॉल सेंटर के नेटवर्क, तकनीकी ढांचे, अन्य सहयोगियों और ठगी से जुड़े वित्तीय लेन-देन की जानकारी जुटाना आवश्यक है। इसी आधार पर पुलिस हिरासत की मांग की गई।

अदालत ने सरकारी वकील की दलीलों को स्वीकार करते हुए संदीप हलदार को 6 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आगे की पूछताछ में इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की गिरफ्तारी भी संभव है। साथ ही, ठगी से प्राप्त रकम और तकनीकी उपकरणों की बरामदगी पर भी जोर दिया जा रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in