निर्यात प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

अंतरराष्ट्रीय व्यापार में मिलेगा मार्गदर्शन
निर्यात प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : सोमवार से निर्यात प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई, जिसमें कुल 29 युवक‑युवतियाँ और व्यापारी प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय (MSME) एवं अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, ताकि आगामी उद्यमी और व्यवसायी अंतरराष्ट्रीय व्यापार (International Trade) की दुनिया से जुड़ सकें और निर्यात के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनें।

प्रशिक्षण के दौरान MSME की टीम ने व्यापार को मिलने वाले सरकारी सहयोग, योजनाओं और उनके लाभों की सरल व विस्तृत जानकारी दी। इसमें Export Promotion Mission (EPM) जैसे बड़े स्तर के निर्यात संवर्धन प्रयासों से भी अवगत कराया गया है, जिनके तहत क्रेडिट समर्थन, ब्याज में छूट और अन्य सुविधाएँ प्रदान की जा रही हैं ताकि MSME निर्यातक वैश्विक बाजारों तक पहुँचनें में सक्षम बनें। असिस्टेंट डायरेक्टर बिपुल दे और अन्य अधिकारियों ने प्रतिभागियों को योजनाओं के व्यावहारिक उपयोग, व्यापार विस्तार के अवसरों और निर्यात से जुड़े बुनियादी पहलुओं को समझाया। इस दौरान निर्यात में प्रलेखन और प्रक्रियाओं का महत्व भी बताया गया, जो छोटे व्यवसायों और नवोदित निर्यातकों को international compliance पूरा करने में मदद करेगा।

EPCH (Export Promotion Council for Handicrafts) के देवदत्तोस कृष्णा ने निर्यात प्रक्रिया के सभी मुख्य चरणों को स्पष्ट रूप से समझाया। उन्होंने यह बताया कि कैसे उत्पादों को निर्यात के लिए तैयार किया जाता है, किन दस्तावेजों और नियमों की आवश्यकता होती है, और वैश्विक बाजार तक पहुँच कैसे सुनिश्चित की जाती है। यह जानकारी विशेष रूप से उन प्रतिभागियों के लिए उपयोगी है जो पहली बार निर्यात का कदम उठा रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के मंत्री ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं और व्यापारियों को International Market से जोड़ना है ताकि वे अपने उत्पादों को वैश्विक स्तर पर बेच सकें और इससे रोजगार के अवसरों का सृजन हो। इस अवसर पर अध्यक्ष रंजित राय, महामंत्री श्रवण कुमार सोनी, उपाध्यक्ष जयप्रकाश कुल्थिया, कोषाध्यक्ष कमल सोनी और सह सचिव राजेश सोनी सहित परिषद के कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन प्रतिभागियों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो निर्यात‑व्यापार की बारीकियों को समझकर वैश्विक बाजारों में अपने कदम मजबूत करना चाहते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in