
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : "सशक्त महिलाएं ही दुनिया को सशक्त बनाती हैं।" इस गूंज के साथ सिटी ऑफ जॉय 'कोलकाता' ने एक प्रेरणादायक और उल्लासपूर्ण संध्या का अनुभव किया जब इंडियन वीमेन एरा' द्वारा आयोजित सशक्ति वूमेन अचीवर्स अवार्ड्स 4.0 का आयोजन होटल हिंदुस्तान इंटरनेशनल , कोलकाता में भव्यता के साथ संपन्न हुआ। संस्था की संस्थापकों नेहा रामघरिया और ऋचा पारख लूनिया ने बताया कि इस वर्ष के समारोह में समाज की प्रेरणादायक महिला परिवर्तनकारियों—उद्यमियों, शिक्षिकाओं, समाजसेविकाओं, टैक्सी चालक और अन्य क्षेत्रों नारी सम्मान की इस गरिमामयी शाम में कई प्रतिष्ठित अतिथियों की उपस्थिति रही, जिनमें सुपरिचित श्रीमती रुचिका गुप्ता (अध्यक्ष, सन्मार्ग) मुख्य अतिथि एवं श्रीमती सरिता सिंह (जैन ट्रेड लिंक) और मोहेनी बोस की विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति व प्रेरणादायक दायक मार्गदर्शन ने महिलाओं और आयोजकों में अतिरिक्त उत्साह का संचार किया।
वूमेन फाॅर वूमेन (W4W) फाउंडेशन के सहयोग व नेचुरल ग्रुप के प्रायोजकत्व में आयोजित सशक्ति अवार्ड 4.0 में गौरी जैन, याचिका अग्रवाल, विनिता काबरा, ऋचा अग्रवाल, जयश्री बैद, सुष्मिता मित्रा, सीमा मोदी, अदिति जैन, अलका जैन, प्रिया बगला, मधु जे., पायल किला, राधिका भारतीया यादव, योगिता तोषनीवाल, सोनम बागरेचा, अदिति झुनझुनवाला, रोशनी गुहा ठाकुरता, अंकिता जैसवाल, अनवारा खातून, नेहा सोनी, श्रद्धा जैसवाल, वंशिका विद्यसारिया, श्रद्धा चौबे, शालिनी सेन, पूर्वी पंजाबी, शिल्पा छाजेड़ सिंघी, श्वेता टिबरेवाल, दिव्या बिहानी, शिल्पी गुप्ता, मञ्जुश्री शॉ, पुष्पा बेंगानी, उमा सुराना, सुनीता गोयनका और विनिता यादव को उनकी दृढ़ता और विभिन्न क्षेत्रों में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इसके सफल आयोजन में इंडियन वीमेन एरा की सदस्याओं ज्योति राठी, पलक बर्मन मेहरा, शिखा रावत, भाविनी मेहता, याचिका अग्रवाल, दिव्या सिंघानिया, जयश्री बैद, प्रमिला जैन, प्रिया केसरा, पूजा अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, सुधा डागा, सुनीता सिल, स्वेता गर्ग, योगिता तोषनीवाल और नैना माहेश्वरी का अतुलनीय योगदान रहा। महाबीर ज्वैलर्स एंड संस, जेम्स फ्लेवर्स, बैलीसीमो क्रिजोन, ममता कलेक्शन, 360 डिग्री एम, सौरव सेन'स गैलरी और राठी एथनिक फैशन जैसे प्रतिष्ठानों के विशेष सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।