जनसंपर्क पर जोर, डायमंड हार्बर में शुरू हुआ ‘चाय की चुस्की पर विकास की कहानी’

चाय की महफिल में रखा गया शिकायत बॉक्स दिसंबर में सांसद की पहल पर ‘सेवाश्रय’ शिविर फिर से शुरू होंगे
डायमंड हार्बर में चाय की चुस्की पर विकास की कहानी के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया
डायमंड हार्बर में चाय की चुस्की पर विकास की कहानी के तहत जनसंपर्क अभियान चलाया गया
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

डायमंड हार्बर : पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों की आहट के बीच तृणमूल कांग्रेस ने जनसंपर्क को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक नया अभियान शुरू किया है — चाय की चुस्की पर विकास की कहानी’। सांसद अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर रविवार को इस अभियान की शुरुआत डायमंड हार्बर विधानसभा क्षेत्र के देवातल्ला (नूरपुर पंचायत) से की गई। यह कार्यक्रम आने वाले दो महीनों तक चलेगा, जिसमें पंचायतों, नगर निकायों और वार्ड स्तर पर जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत कुल 56 कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे — जिनमें डायमंड हार्बर-2 पंचायत समिति की दो समितियों के अंतर्गत आने वाले 16 ग्राम पंचायतों में 48 कार्यक्रम और डायमंड हार्बर पालिका के 16 वार्डों में आठ कार्यक्रम होंगे। ये आयोजन गली-मोहल्लों, मंदिर प्रांगणों, क्लब परिसरों, बाजारों की चाय दुकानों, पार्कों तथा बस, ऑटो और टोटो स्टैंडों पर किए जा रहे हैं। इन चाय चर्चाओं का उद्देश्य आम जनता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं, सुझावों और अपेक्षाओं को समझना है। कार्यक्रम के दौरान हर स्थल पर एक शिकायत बॉक्स भी रखा गया है, जिसमें नागरिक अपनी समस्याएँ और सुझाव लिखित रूप में डाल सकते हैं। पार्टी कार्यकर्ता इन शिकायतों को एकत्र कर उच्च नेतृत्व तक पहुँचाएँगे, ताकि उनका उचित समाधान किया जा सके।

जनता से सीधा संवाद, भ्रांतियाँ दूर करने और सेवाश्रय शिविरों के पुनः आरंभ पर जोर

डायमंड हार्बर के विधायक पन्ना लाल हालदार ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता के बीच ‘एसआईआर’ (SIR) को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना और सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं की जानकारी सरल भाषा में देना है। उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है। आगे विधायक ने बताया कि सांसद अभिषेक बनर्जी की पहल पर दिसंबर माह से ‘सेवाश्रय’ शिविर फिर से शुरू किए जाएँगे। इन शिविरों में स्वास्थ्य, शिक्षा, राशन कार्ड, आवास, पेंशन तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से संबंधित समस्याओं का समाधान एक ही मंच पर किया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल जनसंपर्क मजबूत होगा, बल्कि प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता और जनता का भरोसा बढ़ेगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in