कोलकाता : महानगर में बकाया रुपये देने से मना करने पर एक आया ने अपनी पूर्व मालकिन की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। मृतका का नाम अनिता घोष है। मृत वृद्धा दूरदर्शन और आकाशवाणी की विख्यात गायिका थी। इसके अलावा वह अपने घर में बच्चों को संगीत का प्रशिक्षण भी देती थी। घटना पर्णश्री थानांतर्गत बेचाराम चटर्जी रोड स्थित एक अपार्टमेंट की है। पुलिस ने मामले में आया को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त का नाम संजू सरकार है। वह पूर्व बरिशा की रहनेवाली है।
क्या है पूरा मामला
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अनिता घोष पर्णश्री के बेचाराम चटर्जी रोड स्थित प्रियदर्शिनी अपार्टमेंट में अपने पति अरूप घोष के साथ रहती थीं। अरूप घोष पिछले कई वर्षों से पैरालाइसीस से पीड़ित हैं। उनकी देखभाल के लिए घर में एक आया रखी गई थी। अनिता का बेटा बेहला के एक अलग फ्लैट में रहता है। सोमवार की सुबह करीब 9 बजे पुलिस को एक अस्वाभाविक मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम प्रियदर्शिनी अपार्टमेंट पहुंची। वहां पता चला कि अनिता को उनका बेटा अस्पताल ले गया था। इसी बीच संदेह के आधार पर संजू सरकार नामक 34 वर्षीय महिला को हिरासत में लिया गया। अभियुक्त उस घर में आया के तौर पर काम करती थी। उसे पर्णश्री थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई। दूसरी ओर, अस्पताल पहुंची पुलिस टीम को बताया गया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही अनिता की मौत हो चुकी थी। पुलिस पूछताछ में संजू सरकार ने अपराध स्वीकार कर लिया। उसने बताया कि करीब दो साल पहले वह अनिता के घर में कुछ दिनों तक आया के रूप में काम कर चुकी थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे वह बकाया मेहनताना मांगने अनिता के घर गई थी। संजू का दावा है कि अनिता ने रुपये देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद गुस्से में उसने चाकू से अनिता के गाल और पेट पर कई वार किए। पुलिस के अनुसार, अनिता ने आत्मरक्षा की कोशिश की थी, जिसके चलते आरोपित के शरीर पर भी चोट के निशान पाए गए हैं। आरोपित ने यह भी कबूल किया कि अनिता के बेहोश हो जाने के बाद उसने उनके शरीर से सोने के गहने उतार लिए और अलमारी से नकद रुपये भी निकाल लिए। इसी दौरान चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और संजू को पकड़ लिया। पड़ोसियों ने ही पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर अनिता का शव शौचालय के पास पड़ा मिला। आरोपित को मौके से हिरासत में ले लिया गया। इस फ्लैट में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। इस घटना को लेकर इलाके में पहले का पंचशायर कांड की यादें भी ताजा हो गई हैं।