कोलकाता : करया थानांतर्गत शमशुल हुदा रोड स्थित मकान के कमरे की सिलिंग ढहने से एक वृद्धा की मौत हो गयी। मृतका का नाम राबिया खातून (64) है। हादसे में कमरे में मौजूद एक बच्ची सहित 4 लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए एनआरएस अस्तताल भेजा गया जहां से तीन लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद छोड़ दिया गया। वहीं वाहद अब्दुल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, लोहापुल के निकट शमशुल हुदा रोड स्थित तीन मंज़िला मकान की पहली मंजिल पर एक परिवार किराए पर रहता था। रविवार की देर रात 3 बजे परिवार के सभी सदस्य घर के अंदर सो रहे थे, तभी पहली मंजिल की छत का एक हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। मलबे की चपेट में आने से राबिया खातून की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल बचाव कार्य शुरू किया। घर के अंदर फंसे बुजुर्ग महिला समेत चार लोगों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने राबिया को मृत घोषित कर दिया। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं। इनमें से एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि एक बच्चे समेत दो अन्य का इलाज अब भी जारी है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया और मकान से सटी गली के प्रवेश द्वार पर बैरिकेडिंग कर दी। स्थानीय लोगों ने मकान के रखरखाव को लेकर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि यह मकान काफी पुराना है और लंबे समय से इसकी मरम्मत नहीं कराई गई थी। किराएदारों ने मकान मालिक से कई बार मरम्मत की मांग की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हालांकि, इस मामले में अब तक स्थानीय थाने में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं केएमसी सूत्रों के अनुसार मकान जर्जर स्थिति में नहीं था। केएमसी सूत्रों के अनुसार मृतक एवं घायलों को मुआवजा दिये जाने के लिए सरकार से सिफारिश की जाएगी।