नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार

नाबालिग के यौन शोषण के आरोप में वृद्ध गिरफ्तार
Published on

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता

बारुईपुर : कुलतली थाना क्षेत्र में सात साल की नाबालिग बच्ची के साथ यौन शोषण के गंभीर मामले में पुलिस ने पड़ोसी वृद्ध रसमॉय सरदार को गिरफ्तार किया है। इस घटना ने पूरे इलाके में आतंक का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि एक बुजुर्ग व्यक्ति ऐसी जघन्य हरकत कर सकता है। पुलिस और परिवार के सूत्रों के अनुसार, यह घटना रविवार को उस समय सामने आई जब बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी और उसने डर के कारण चुप्पी तोड़ी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सात साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी पड़ोसी वृद्ध रसमॉय ने उसे अपने घर बुलाया। बच्ची, जो उसे पड़ोसी दादा के रूप में जानती थी, भोलेपन में उसके साथ चली गई। घर में उस समय कोई और मौजूद नहीं था। वृद्ध ने इस मौके का गलत फायदा उठाते हुए बच्ची के साथ यौन शोषण किया। उसने बच्ची को धमकी दी कि अगर उसने इस घटना के बारे में किसी को बताया, तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। डर के मारे बच्ची किसी तरह वृद्ध के चंगुल से छूटकर अपने घर लौटी, लेकिन उसने तुरंत किसी को कुछ नहीं बताया। कुछ समय बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी। परिवारवाले पहले तो समझ नहीं पाए कि आखिर माजरा क्या है। बच्ची के असामान्य व्यवहार और शारीरिक परेशानी को देखकर उसकी मां और दादी ने उससे पूछताछ की। तब जाकर बच्ची ने डरते-डरते पूरी घटना का खुलासा किया। उसने बताया कि वृद्ध ने उसे अपने घर में बुलाकर गलत काम किया और चुप रहने की धमकी दी। इस खुलासे से परिवार में हड़कंप मच गया। तुरंत ही परिवारवालों ने रविवार को कुलतली थाने में लिखित शिकायत दर्ज की। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और रसमॉय को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। उसे रविवार को ही स्थानीय अदालत में पेश किया गया। पुलिस ने बताया कि बच्ची का मेडिकल परीक्षण करवाया गया है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही प्राप्त होगी। पुलिस ने वृद्ध के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेज (पॉक्सो) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, नाबालिग की गोपनीय गवाही दर्ज करने के लिए पुलिस ने अदालत में अर्जी दी है, ताकि बच्ची बिना किसी डर के अपनी बात रख सके।इस घटना ने कुलतली और आसपास के इलाकों में गहरी चिंता पैदा कर दी है। स्थानीय लोग इस बात से हैरान हैं कि एक पड़ोसी, जिसे बच्ची दादा कहकर बुलाती थी, ऐसा घिनौना अपराध कर सकता है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और मांग की है कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। साथ ही, उन्होंने बच्चों की सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस घटना ने एक बार फिर नाबालिगों की सुरक्षा को लेकर समाज और प्रशासन के सामने गंभीर सवाल खड़े किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in