

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : गुरुवार की सुबह बोलपुर में अचानक ईडी के छापे से हड़कंप मच गया। कई करोड़ रुपये के वित्तीय गबन के आरोप में केंद्रीय बलों की मौजूदगी में अधिकारियों ने बोलपुर के रवींद्रबिथी बायपास पर एक घर में छापा मारा।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिस घर में ईडी ने छापा मारा, उसका मालिक मोहम्मद अनारुल इस्लाम एक निजी कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दावा किया जा रहा है कि उनकी कंपनी प्रति माह 2 प्रतिशत, यानी वार्षिक 24 प्रतिशत की दर से ब्याज देती थी। इससे प्रभावित होकर कई ग्राहकों ने वहां पैसा निवेश किया था। लेकिन आरोप है कि 2023 में कंपनी ने अचानक ब्याज देना बंद कर दिया। साथ ही मूल राशि वापस करने में भी टालमटोल करती रही।
इसी मुद्दे पर पीड़ितों के कई करोड़ रुपये हड़पने के आरोप में ईडी ने आज अनारुल के घर पर छापा मारा। करीब एक घंटे से तलाशी अभियान चल रहा है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी कंपनी लगभग 75 करोड़ रुपये के वित्तीय गबन में शामिल है।