सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ‘डिजिटल अरेस्ट’ मामले की जांच के सिलसिले में एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की। यह छापेमारी कोलकाता, दिल्ली और बेंगलुरु समेत कई शहरों में चल रही रेड का हिस्सा थी। यह मामला उमा जैसिंटा बर्नी और अन्य से जुड़ा हुआ है।
यह छापा कोलकाता के काली कृष्ण टैगोर स्ट्रीट स्थित ‘सिंह मेंशन’ में सुबह 7 बजे शुरू हुआ। अधिकारी ने बताया कि, “यह कार्रवाई उन मामलों की जांच का हिस्सा है जिनमें लोगों को फर्जी डिजिटल अरेस्ट की धमकियों से निशाना बनाया गया था।” कमल सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान वहां चार महिलाएं मौजूद थीं। सिंह अपने घर के कुछ मंजिलों को पेइंग गेस्ट के तौर पर किराए पर देते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक, उनका बड़ाबाजार में कोल्ड ड्रिंक्स का होलसेल कारोबार भी है। ED अधिकारियों ने डिजिटल उपकरणों और दस्तावेजों की जांच की। हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
इससे पहले इसी महीने CBI ने देशभर में 38 जगहों पर छापेमारी की थी, जिनमें पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल थे। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। ED ने कोलकाता पुलिस द्वारा साइबर थाना में दर्ज की गई FIR के आधार पर अपनी जांच शुरू की थी।