ईडी की हाई-लेवल समीक्षा बैठक, ईडी प्रमुख आज कोलकाता में

कोयला घोटाला जांच के बीच राहुल नवीन का कोलकाता दौरा
ED.
Published on

मुख्य बातें

आईपैक मामला गरमाया : पूर्वी भारत में ईडी की सक्रियता बढ़ी

ईडी ने सीबीआई जांच की मांग की है

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : ईडी के निदेशक राहुल नवीन पूर्वी क्षेत्र में केंद्रीय एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने के लिए बृहस्पतिवार को कोलकाता आ रहे हैं। यह दौरा एजेंसी द्वारा हाल में इंडियन पॉलिटिकल ऐक्शन कमिटी’ (आईपैक), उसके निदेशक प्रतीक जैन और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कथित कोयला चोरी घोटाले के मामले में की गई तलाशी की पृष्ठभूमि में हो रहा है। ईडी सूत्राें ने बुधवार को बताया कि नवीन साल्ट लेक स्थित एजेंसी के पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे, अपने अधिकारियों से बातचीत करेंगे और जोन में जिन मामलों की जांच की जा रही है, उनकी समीक्षा करेंगे।

कोयला तस्करी के अलावा कई और मामलों पर भी होगी चर्चा

सूत्रों के मुताबिक, हाल के घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए, वह ईडी के अधिकारियों से उनके और कार्यालय परिसर के लिए समस्त कार्य परिस्थितियों और सुरक्षा इंतजाम पर फीडबैक भी लेंगे। वे कोयला तस्करी के अलावा बंगाल से जुड़े अन्य मामलों की छानबीन की भी समीक्षा करेंगे। उल्लेखनीय है कि आईपैक के परिसरों की तलाशी ईडी की दिल्ली इकाई के अधिकारियों ने 8 जनवरी को ली थी।

उच्चतम न्यायालय उस मामले की सुनवाई कर रहा है, जिसमें ईडी ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके अधिकारियों ने तलाशी में ‘व्यवधान’ डाला और ‘महत्वपूर्ण’ सबूत ले गए। एजेंसी ने उनके खिलाफ सीबीआई जांच की मांग की है। तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि ईडी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले आईपैक के परिसरों से उसकी चुनावी रणनीति से जुड़े दस्तावेज ले जाने की कोशिश कर रही थी। आईपैक 2021 से राज्य में तृणमूल कांग्रेस सरकार को राजनीतिक परामर्श दे रही है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी प्रमुख नियमित समीक्षाओं के लिए अलग-अलग इलाकों का दौरा करते रहते हैं।

2024 में संदेशखाली घटना के बाद आये थे ईडी प्रमुख

इसी तरह, जनवरी 2024 में दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली में एजेंसी के तलाशी दल पर हमले के तुरंत बाद नवीन कोलकाता आये थे। इसके बाद, उन्होंने अपने अधिकारियों से मुलाकात की थी, सुरक्षा और परिचालन व्यवस्थाओं की समीक्षा की और पश्चिम बंगाल के राज्यपाल डॉ. सी वी आनंद बोस से भी मुलाकात की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in