ईडी की बड़ी कार्रवाई : कोलकाता में फिर छापा

ईडी की बड़ी कार्रवाई : कोलकाता में फिर छापा
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : नगरपालिका भर्ती भ्रष्टाचार जांच के सिलसिले में ED फिर से एक नई कार्रवाई में उतरा है। मंगलवार सुबह ही केंद्रीय जांच एजेंसी ने बेलियाघाटा इलाके (Beleghata) में छापेमारी की। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, तड़के हेमचंद्र नस्कर रोड स्थित एक घर में ईडी अधिकारी पहुंचे। करीब 6 अधिकारी केंद्रीय बल के जवानों के साथ वहां पहुंचे थे।

कार्रवाई की शुरुआत में ईडी अधिकारियों को कुछ देर इंतजार करना पड़ा। लंबे समय तक घर का लोहे का गेट खटखटाने और आवाज देने के बाद भी अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। बाद में पास के अपार्टमेंट के एक सुरक्षा कर्मी ने ईडी अधिकारियों के लिए दरवाजा खोला। इसके बाद अधिकारी घर के अंदर प्रवेश कर पाए।

सूत्रों के अनुसार, उस घर में दो भाई—विश्वजीत चौधरी और रंजीत चौधरी रहते हैं। बड़े भाई विश्वजीत कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं, जबकि छोटे भाई रंजीत लंबे समय से रियल एस्टेट और निर्माण व्यवसाय में हैं। कार्रवाई को लेकर रंजीत चौधरी ने कहा, “हमें कुछ भी पता नहीं है। ईडी अधिकारी किस मामले में आए हैं या किस जांच के तहत छानबीन हो रही है—यह उन्होंने अभी तक नहीं बताया। मैं 1996 से रियल एस्टेट और कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में हूं। पुरी में भी मेरे दो होटल हैं।”

दरअसल, इसी महीने की शुरुआत में ईडी ने कोलकाता के कम से कम 10 स्थानों पर तलाशी ली थी। सॉल्टलेक सेक्टर-1 की एक इमारत में भी छापा मारा गया था, जहां राज्य मंत्री का कार्यालय स्थित है। इसके अलावा नागेरबाजार इलाके में एक पार्षद के घर और ठनठनिया के एक मकान में भी केंद्रीय जांच एजेंसी के अधिकारी पहुंचे थे। तलाशी सरत बोस रोड और न्यू अलीपुर के कई ठिकानों पर भी चली।

एक चार्टर्ड अकाउंटेंट और नागेरबाजार में एक व्यवसायी के घर भी जांच एजेंसी गई थी। वहीं, मंत्री के बेटे के ढाबे पर भी तलाशी चली। इसके अलावा एक रेस्तरां और एक ऑडिटर के दफ्तर में भी छापा मारा गया था। इससे पहले, 12 जनवरी 2024 को नगर निगम भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी ने लेकटाउन में सुजीत बसु के दो घरों और उनके कार्यालय में तलाशी ली थी। 14 घंटे की छानबीन के बाद जांच अधिकारियों ने कई दस्तावेज़ और मंत्री का मोबाइल फोन जब्त किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in