एमडीएमए की तस्करी के अभियुक्त को 7 साल की कैद

अलीपुर अदालत ने सुनायी सजा
एमडीएमए की तस्करी के अभियुक्त को 7 साल की कैद
Published on

कोलकाता : महानगर में एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी करने के जुर्म में अदालत ने एक तस्कर को 7 साल कैद की सजा सुनायी है। कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस अदालत के जज रोहन सिन्हा ने यह आदेश दिया है। अदालत ने अभियुक्त जुबैर हैदर पर 50 हजार रुपये का जुर्माने भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में 6 महीने अतिरिक्त कारावास की सजा भुगतनी होगी। अदालत सूत्रों ने बताया कि गत 31 अगस्त 2022 को कोलकाता पुलिस की एसटीएफ की टीम ने तिलजला थाना क्षेत्र से 12 ग्राम से ज्यादा एमडीएमए ड्रग्स के साथ जुबैर हैदर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद जुबेर हैदर के खिलाफ ड्रग्स का मामला दर्ज किया गया था। मामले की सुनवाई के दौरान कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में कुल सात लोगों ने गवाही दी। सरकारी वकील मेहताब बख्श ने बताया कि बुधवार को कोर्ट ने उस मामले में जुबेर हैदर को नारकोटिक्स एक्ट मामले में दोषी करार दिया था। गुरुवार को उसके लिए 7 वर्ष साश्रम कारावास की सजा का ऐलान किया गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in