

प्रसेनजीत, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता: युवा भारती स्टेडियम में लियोनेल मेस्सी से जुड़े कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर तृणमूल कांग्रेस ने तीखा जवाब दिया है। पीएम मोदी ने इस घटना को पश्चिम बंगाल के लिए “शर्मनाक” बताते हुए इसे टीएमसी के कुशासन से जोड़ा था। इस मुद्दे पर जहां टीएमसी के अधिकांश वरिष्ठ नेताओं ने सार्वजनिक टिप्पणी से दूरी बनाए रखी, वहीं पार्टी प्रवक्ता तौसीफुर रहमान ने कड़ा पलटवार किया।
पीएम बंगाल विरोधी
तौसीफुर ने कहा कि प्रधानमंत्री और उनके पार्टी बंगाल-विरोधी हैं और खुद को जमींदार समझते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि कोलकाता की यह घटना न तो सरकार प्रायोजित थी और न ही राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई। उन्होंने कहा कि बंगाल को फुटबॉल सिखाने की जरूरत नहीं है। यह वही शहर है जिसने कोरी चेम्मा से लेकर पेले और माराडोना तक को देखा है।
इवेंट कंपनी के कुप्रबंधन से घटना
उन्होंने युवा भारती की घटना को कार्यक्रम आयोजित करने वाली निजी इवेंट कंपनी के कुप्रबंधन का नतीजा बताया। साथ ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा सार्वजनिक माफी, जांच कमिटी का गठन और खेल मंत्री के इस्तीफे को 'सरकार की रीढ़ और गरिमा' का उदाहरण बताया। तौसीफुर ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने मनरेगा, जल जीवन मिशन और आवास योजना के बकाया भुगतान रोक रखे हैं। उन्होंने कहा, करीब 1.70 लाख करोड़ रुपये बंगाल के हक के हैं—मोदी जी को बंगाल पर बोलने से पहले सच्चाई बतानी चाहिए।