डेटिंग ऐप की ‘गर्लफ्रेंड’ को भूलकर भी न बताएं बैंक डिटेल्स : पुलिस

कसबा मर्डर के पीछे भी डेटिंग ऐप का खेल
डेटिंग ऐप की ‘गर्लफ्रेंड’ को भूलकर भी न बताएं बैंक डिटेल्स : पुलिस
Published on

कोलकाता : डेटिंग ऐप पर बनी कुछ घंटों या दिनों की ‘दोस्ती’ अब जानलेवा और जेब ढीली करने वाली साबित हो रही है। कसबा होटल हत्याकांड के बाद कोलकाता पुलिस ने साफ चेतावनी दी है। डेटिंग ऐप पर मिली लड़की को कभी भी अपना बैंक अकाउंट, OTP, पिन या कार्ड की जानकारी न दें। साथ ही अपने घर-परिवार या निजी जिंदगी की ज्यादा डिटेल भी न शेयर करें।

कसबा मर्डर के पीछे भी डेटिंग ऐप का खेल

हालिया कसबा होटल कांड में मारे गए चार्टर्ड अकाउंटेंट आदर्श लोसालकर को फंसाने के लिए भी डेटिंग ऐप का इस्तेमाल हुआ था। आरोपित कमल साहा और ध्रुव मित्र दोनों डेटिंग ऐप चलाते थे। वे अमीर ‘क्लाइंट’ को टारगेट करते थे, होटल ले जाकर ब्लैकमेल करते और पैसा ऐंठते थे। इस बार मामला हत्या तक पहुंच गया।

पिछले कुछ महीनों में हुई बड़ी वारदातें

मिंटो पार्क छापा – लालबाजार साइबर थाने ने एक अवैध कॉल सेंटर पर छापा मारा। 16 महिलाओं समेत 17 लोग गिरफ्तार। ये लोग डेटिंग ऐप पर फेक प्रोफाइल बनाकर प्रेम का नाटक करते और पैसा ठगते थे।

पूर्व जादवपुर लूट 

एक व्यापारी को डेटिंग ऐप पर अंकिता आप्टे नाम की लड़की मिली। होटल में ले जाकर शराब पिलाई, बेहोश होने पर सोने के गहने लूटकर फरार। व्यापारी ने शिकायत की, लेकिन पुलिस को भी शक है कि असली नाम अंकिता था या नहीं।

हावड़ा लिलुआ 

रिया रॉय नाम की महिला गिरफ्तार। डेटिंग ऐप पर कई लोगों को ठगने का आरोप।

बालीगंज-भवानीपुर 

इसी तरीके से कई होटलों में लोगों को लूटा गया। पुलिस ने कई गिरफ्तारियां भी कीं। कई पीड़ित शिकायत करने से डरते हैं।

क्या कहना है पुलिस का 

डेटिंग ऐप पर कई सेक्स वर्कर भी अपना कारोबार करती हैं, यह गैरकानूनी नहीं है। लेकिन कुछ गिरोह इसका फायदा उठाकर ब्लैकमेल और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सबसे दुखद बात यह है कि कई पीड़ित शर्म या बदनामी के डर से थाने तक नहीं पहुंचते, जिससे अपराधी बेखौफ हो जाते हैं।

पुलिस की अंतिम सलाह

'डेटिंग ऐप पर हर कोई ठग नहीं है, लेकिन सतर्क रहें। थोड़ी सी सावधानी आपको लाखों रुपये और जान दोनों बचा सकती है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in