ट्रेन में मोबाइल चोरी, फिर अकाउंट से निकाल लिये 2 लाख रुपये

विधाननगर साइबर क्राइम थाने में पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

विधाननगर : ट्रेन यात्रा के दौरान मोबाइल फोन चोरी होने के बाद साइबर ठगी के जरिए एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 2.03 लाख रुपये की अवैध तरीके से ट्रांसफर कर लिये गये। इस संबंध में विधाननगर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, डॉ. समीरन बिस्वास (36) ने 10 जनवरी 2026 को थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 6 जनवरी को वह मुर्शिदाबाद से ट्रेन के जरिए कोलकाता लौट रहे थे। यात्रा के दौरान उन्हें एहसास हुआ कि उनकी जेब से मोबाइल फोन चोरी हो गया है। शिकायत के अनुसार, मोबाइल चोरी होने के कुछ ही घंटों के भीतर साइबर ठगों ने उनके तीन अलग-अलग बैंक खातों से यूपीआई के जरिए कुल 2.03 लाख रुपये की राशि निकाल ली। बाद में पीड़ित ने संबंधित मोबाइल नंबर को तुरंत लॉक कराया और सिम पोर्ट कराकर नया सिम प्राप्त किया, तब जाकर उन्हें इन धोखाधड़ी वाले लेनदेन की जानकारी मिली। डॉ. बिस्वास ने मामले को लेकर राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in