दिलीप घोष ने शमीक भट्टाचार्य से की मुलाकात

कहा - पार्टी जैसे कहेगी, वैसे ही काम करूंगा
दिलीप घोष
दिलीप घोष
Published on

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के नेताओं के साथ बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बृहस्पतिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष  शमीक भट्टाचार्य से मुलाकात की और कहा कि उन्हें सौंपी जाने वाली किसी भी जिम्मेदारी को निभाने के लिए वे तैयार हैं। घोष पूर्व में मेदिनीपुर से सांसद थे लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बर्धमान-दुर्गापुर सीट से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था और अब पिछले कई महीनों से राज्य में भाजपा की गतिविधियों में उनकी सक्रियता बहुत कम हो गई है।

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के जीत हासिल करने के प्रयासों में घोष की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जा रहा है और इन अटकलों के बीच, उन्होंने यहां पार्टी के साल्ट लेक कार्यालय में समिक भट्टाचार्य से मुलाकात की। शाह ने बुधवार को यहां साल्ट लेक स्थित एक होटल में भाजपा के वर्तमान एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की थी। भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद घोष ने मीडिया को बताया कि उन्होंने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि मुझे क्या जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन मैंने कहा है कि मैं सातों दिन चौबीसों घंटे उपलब्ध हूं।’

खड़गपुर के पूर्व विधायक घोष ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाती है तो वे आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वह 13 जनवरी को दुर्गापुर में भट्टाचार्य के साथ एक जनसभा को संबोधित कर सकते हैं। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता नेता शुभेंदु अधिकारी के साथ मंच साझा करने में कोई आपत्ति नहीं है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in