2026 के मध्य तक बाजार में आ सकती है देसी डेंगू वैक्सीन

चल रहा फेस 3 क्लीनिकल का ट्रायल
2026 के मध्य तक बाजार में आ सकती है देसी डेंगू वैक्सीन
Published on

डेंगू पर लगाम लगाने में काफी मिल सकती है मदद

कोलकाता . देसी डेंगू वैक्सीन का उत्पादन लगभग पूरा होने को है। भारत में अगले साल तक इसे आने की संभावना है। इस वैक्सीन का फेस 3 क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है और अब तक के ट्रायल में अच्छे नतीजे मिले हैं। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के पूर्व डायरेक्टर बलराम भार्गव ने यह जानकारी दी है। बीते मंगलवार को कोलकाता के साइंस सिटी में वैक्सीन पर आयोजित एक कार्यक्रम में भार्गव ने डेंगू की वैक्सीन को लेकर यह जानकारी दी। इससे उम्मीद जगी है कि जल्द ही लोगों को डेंगू से बचाने वाली वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। यह वैक्सीन आईसीएमआर और पैनासिया बायोटेक मिलकर तैयार कर रहे हैं।

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर भारत में अगले साल तक यह वैक्सीन आ गई, तो डेंगू पर लगाम लगाने में काफी मदद मिल सकती है। डेंगू एक वायरल इंफेक्शन है, जो संक्रमित मच्छरों के काटने से इंसानों में फैल जाता है। इसकी वजह से लोगों को तेज बुखार आता है और प्लेटलेट काउंट कम होने लगता है। डेंगू का सही वक्त पर इलाज न किया जाए, तो यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। बरसात के मौसम में डेंगू का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिलता है। पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार, दिल्ली, गुजरात, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में हर साल डेंगू से बड़ी संख्या में मौतें होती हैं। इस वैक्सीन के आने से लोगों को डेंगू से बचाव करने में मदद मिल सकेगी।

सूत्रों के मुताबिक भारत अपनी पहली स्वदेशी टेट्रावैलेंट डेंगू वैक्सीन ‘डेंगी ऑल’ डेवलप कर रहा है। पैनासिया बायोटेक और आईसीएमआर के सहयोग से यह वैक्सीन फिलहाल फेस 3 के क्लीनिकल ट्रायल में है। यह वैक्सीन स्टेज 1 और स्टेज 2 ट्रायल में काफी असरदार साबित हुई है। इस वैक्सीन का ट्रायल देशभर के 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 19 केंद्रों पर किया जा रहा है। इसमें 10,335 से ज्यादा हेल्दी लोगों को शामिल किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि फेस 3 ट्रायल में अच्छा रिजल्ट मिलने पर यह वैक्सीन 2026 के मध्य तक बाजार में आ सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in