

रामबालक, सन्मार्ग संवाददाता
बजबज : महेशतल्ला के चिंगड़ीपोता ग्राम पंचायत के नंदरामपुर मौजा में लगभग 14 बीघा भूमि पर्यावरण–अनुकूल ग्रीन पटाखा हब (क्लस्टर) बनाने के लिए चिह्नित की गयी है। जमीन के दस्तावेज भी सरकारी दफ्तर में जमा हो चुके हैं लेकिन एक साल से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी वहां हब के बुनियादी ढांचे के निर्माण का कोई खास काम शुरू नहीं हुआ है। इससे इलाके के पटाखा व्यवसाय से जुड़े लोगों में चिंता बढ़ रही है। सरकार की ओर से एमएसएमई विभाग महेशतल्ला में पटाखा क्लस्टर तैयार करेगा। शर्त यह है कि पटाखा व्यवसायियों को सहकारी समिति बनाकर आवश्यक ज़मीन खरीदकर सरकार को देनी होगी। जमीन सरकार को सौंपने के बाद एमएसएमई विभाग ढांचा निर्माण का काम शुरू करेगा। इस नियम के तहत महेशतल्ला–बजबज फायर वर्क्स इंडस्ट्री कोऑपरेटिव सोसाइटी के 125 सदस्यों ने करीब 14 बीघा शाली जमीन खरीदी है। सोसाइटी के चेयरमैन शुकदेव नस्कर ने कहा, “इस हब के लिए एक साल पहले गतिविधियाँ शुरू हुई थीं। जिलाशासक भी निरीक्षण कर गए हैं। जमीन खरीदकर कुछ महीने पहले हमने सरकार को दस्तावेज सौंप दिए हैं। शुरू में जितनी सक्रियता दिखी थी, अब वह काफी कम हो गई है। इससे हम चिंतित हैं। निर्माण कार्य जल्द होना चाहिए। पता चला है कि दस्तावेजों की वेटिंग चल रही है, इसलिए देरी हो रही है। जिला प्रशासन के एक अधिकारी का कहना है कि काम जारी है। कई पहलुओं की बारीकी से जाँच की जा रही है, ताकि आगे चलकर किसी कानूनी जटिलता का सामना न करना पड़े।