एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने की मांग

एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स की सेवानिवृत्ति की उम्र 65 वर्ष करने की मांग
Published on

कोलकाता : एयर ट्रैफिक कंट्रोलर्स गिल्ड के एक पूर्व पदाधिकारी कैलाश पति मंडल ने नागरिक उड्डयन मंत्री किनजरापु राम मोहन नायडू को पत्र लिखकर एटीसीओ की सेवानिवृत्ति की आयु को 60 से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग की है, ताकि यह पायलटों के बराबर हो सके। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि एटीसीओ लाइसेंस के लिए न्यूनतम आवेदन आयु को 21 से घटाकर 17 वर्ष किया जाए, जैसा कि पायलटों के मामले में है।

मंडल ने तर्क दिया कि जैसे 60 से 65 वर्ष के अनुभवी पायलटों का उपयोग युवा पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है, वैसे ही अनुभवी एटीसीओ को भी प्रशिक्षक के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा तब तक संभव नहीं है जब तक उन्हें 60 वर्ष की उम्र में सेवानिवृत्त कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पायलटों के लिए जिस स्तर की चिकित्सकीय फिटनेस (क्लास I) की आवश्यकता होती है, वह एटीसीओ के लिए अपेक्षाकृत कम (क्लास III) होती है, फिर भी पायलट 65 साल तक काम कर सकते हैं, जबकि एटीसीओ को 60 में रिटायर कर दिया जाता है।

मंडल ने कहा कि देश में नए हवाई अड्डों के खुलने और उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के अंतर्गत एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों की भारी मांग है। ऐसे समय में 60-65 साल की उम्र के अनुभवी एटीसीओ को सेवा में बनाए रखना बहुत लाभकारी हो सकता है, क्योंकि वे न सिर्फ ऑपरेशनल कार्यों में दक्ष हैं बल्कि प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी कुशलता से निभा सकते हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in