Kolkata: बरानगर में दादा-पिता और पोते की लाश बंद मकान से बरामद

Kolkata: बरानगर में दादा-पिता और पोते की लाश बंद मकान से बरामद
Published on

कोलकाता: बांग्ला नववर्ष के पहले दिन कोलकाता के एक मकान में एक ही परिवार के 3 सदस्यों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। तीनों का सड़ा-गला शव घर के अंदर से बरामद किया गया। घटना बरानगर थानांतर्गत एक नं. वार्ड के निरंजन सेन सरणी इलाके की है। मृतकों में शंकर हल्दार(65), उसका बेटा बाप्पा हाल्दार (40) और पोता वर्ण हाल्दार (17) शामिल हैं। इन तीनों के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं। घर की फर्श पर खून के धब्बे मिले हैं। उनके घर के गेट पर ताला लगा हुआ था। घटना की सूचना पाकर मौके पर बैरकपुर सिटी पुलिस के डीसी सेंट्रल अनुपम सिंह भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि मृतकों का शव सड़ा चुका था, ऐसे में संभवत: दो दिन पहले उनकी मौत हुई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल सकेगा कि तीनों हत्या की गयी है या फिर उनमें से किसी ने पहले दो सदस्यों की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालकर मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला : जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह शंकर हाल्दार के घर में रसोई बनाने वाली महिला जब पहुंची तो उसने घर का दरवाजा बंद पाया। इस बीच उनके घर से दुर्गंध आने पर लोगों को संदेह हुआ। स्थानीय लोगों ने घर के पीछे जाकर खिड़की से कमरे के अंदर देखा तो परिवार के तीन सदस्यों को रक्तरंजित अवस्था में मृत पाया। लोगों ने घटना की सूचना तुरंत बरानगर थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो तीनों सदस्यों को जमीन पर रक्तरंजित अवस्था में पड़ा हुआ पाया। उनके शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि है कि शंकर अपने बेटे बाप्पा और पोता बर्ण हाल्दार के साथ रहता था। उसकी बहू मुन्नी ने एक साल पहले घर छोड़ दिया था। शंकर पहले नगरपालिका का कर्मचारी था। तीनों बाप-बेटे और पोता मकान के ग्राउंड फ्लोर में रहते थे । पहले तल्ले पर उन्होंने कमरे को किराये पर दे रखा था । मकान के नीचे ही बाप्पा एक इमीटेशन ज्वेलरी का दुकान चलाता था। एक महीना पहले उसने दुकान को बंद कर दिया था । उनके घर में भोजन बनाने एक महिला आती थी। महिला आखिरी बार गुरुवार को आयी थी। शुक्रवार को जब घर आयी तो वह दरवाजे पर बाहर से ताला लगा देख वापस चली गयी। रविवार को दोबारा आने पर उसे संदेह हुआ। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि बाप्पा ने पहले अपने पिता और बेटे की हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली। या फिर कोई चौथा व्यक्ति उन लोगों की हत्या कर वहां से फरार हो गया। हालांकि पुलिस का मानना है कि दरवाजा अंदर से बंद होने के कारण घर में चौथे व्यक्ति का प्रवेश करना मुश्किल है। ऐसे में पुलिस का मानना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही मामला साफ हो पाएगा।

ये भी देखें…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in