दक्षिण बंगाल में बढ़ने लगा पारा, सरस्वती पूजा पर ठंड का असर रहेगा कम

दक्षिण बंगाल में बढ़ने लगा पारा, सरस्वती पूजा पर ठंड का असर रहेगा कम
Published on

प्रगति, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : दक्षिण बंगाल में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले कुछ दिनों में मौसम में आए बदलाव के चलते लोगों को सुबह और रात के समय ठंड से कुछ राहत मिली है। मंगलवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से थोड़ा अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में तापमान में और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे सरस्वती पूजा के दौरान ठंड का प्रभाव अपेक्षाकृत कम रहेगा।

सोमवार को कोलकाता का न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जबकि मंगलवार को इसमें करीब एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि अगले दो दिनों में कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके चलते तापमान 15 से 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा।

मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण बंगाल में फिलहाल शुष्क मौसम बना रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है। वहीं, उत्तर बंगाल के जिलों में न्यूनतम तापमान में फिलहाल कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और अगले सात दिनों तक तापमान लगभग स्थिर रहने की उम्मीद है।हालांकि तापमान बढ़ने के बावजूद सुबह के समय उत्तर और दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल कहीं भी घने कोहरे को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। कुल मिलाकर, मौसम में इस बदलाव के कारण सरस्वती पूजा के दिन ठंड का असर पहले की तुलना में कम महसूस किया जाएगा, जिससे पूजा और अन्य आयोजनों में लोगों को थोड़ी सहूलियत मिल सकती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in